भोपाल
रानी कमलापति स्टेशन के पास स्थित बीजेपी का प्रदेश कार्यालय नए सिरे से हाईटेक सुविधाओं वाला बनाया जाएगा। इसके लिए दीनदयाल परिसर को तोड़कर नए भवन निर्माण की आधारशिला जल्द रखी जायेगी। यह निर्माण समर्पण निधि की राशि से होगा।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा एवं प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद ने सोमवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय के ठीक सामने स्थित रिक्त आरटीओ भवन का निरीक्षण किया जहां अस्थायी रूप से भाजपा कार्यालय संचालित किया जाना है।
प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के भवन के पुनर्निर्माण को लेकर निर्णय हो गया है। निर्माण अवधि के दौरान अस्थायी रूप से प्रदेश कार्यालय पं. दीनदयाल परिसर के ठीक सामने स्थित रिक्त आरटीओ भवन में संचालित होगा। उन्होंने बताया कि शासकीय मानदंडों एवं नियमों के आधार पर भवन का शुल्क दिया जायेगा। इसके लिए सभी आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण की जा रही है। जिला प्रशासन ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। इसका किराया पार्टी देगी।
शर्मा ने कहा कि देश के गृहमंत्री अमित शाह ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्षीय कार्यकाल में लक्ष्य दिया था कि भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक जिले में कार्यालय होना चाहिए तथा वर्तमान सभी कार्यालय सर्व सुविधायुक्त होना चाहिए जिसको लेकर यह सतत प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने बताया कि जब प्रदेश कार्यालय पं. दीनदयाल परिसर का निर्माण हुआ था। उस समय भव्यता के साथ परिपूर्ण कार्यालय था परंतु आज की आवश्यकता अनुसार इसमें बदलाव किया जा रहा है। इस हेतु केन्द्रीय नेतृत्व से आवश्यक दिशा निर्देश लेने के बाद प्रदेश संगठन ने आधुनिक, सुसज्जित, सर्व सुविधायुक्त और सादगीपूर्ण कार्यालय बनाने का निर्णय लिया है।
निरीक्षण के दौरान पार्टी के प्रदेश महामंत्री व कार्यालय प्रभारी भगवानदास सबनानी, प्रदेश महामंत्री हरिशंकर खटीक, प्रदेश कार्यालय मंत्री डॉ. राघवेन्द्र शर्मा, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी विवेक तिवारी उपस्थित थे।
share