News Update :

MP सरकार संरक्षित स्मारकों, संग्रहालयों में मौजूद मंदिरों में जाने पर लेगी एंट्री फीस

 भोपाल

राज्य सरकार अब प्रदेश के ऐतिहासिक इमारतों और स्थलों पर मौजूद मंदिरों में प्रवेश पर एंट्री फीस लेगी। एंट्री फीस दिए बिना मंदिरों, पुराने महलों, कोठियों और अन्य स्मारक व सार्वजनिक स्थलों पर एंट्री नहीं मिलेगी। इसलिए अगर अब आप प्रदेश के ग्वालियर, खरगोन, भिंड, शिवपुरी, दतिया, निवाड़ी, रीवा, भोपाल, जबलपुर, इंदौर, गुना, छतरपुर,सतना, मंदसौर समेत अन्य जिलों में वहां की संरक्षित इमारतों और मंदिरों में प्रवेश करना चाहते हैं तो आपकी जेब से सरकार अपना खजाना भरेगी। 

संस्कृति विभाग द्वारा जो शुल्क तय किए गए हैं, उसके अनुसार 15 साल से अधिक उम्र के भारतीय नागरिकों से 20 रुपए प्रवेश शुल्क लिया जाएगा जबकि इसी उम्र वाले विदेशी दर्शकों से 400 रुपए प्रति व्यक्ति प्रवेश शुल्क लेने का निर्णय लिया गया है। इंदौर के लाल बाग पैलेस, राजबाड़ा, स्मारक समूह इस्लाम नगर भोपाल, और ग्वालियर भी इसके दायरे में शामिल किए गए हैं। 

राज्य संरक्षित स्मारक : ओरछा में यहां लगेगा प्रवेश शुल्क

ओरछा स्मारक समूह जिला निवाड़ी में जहांगीर महल समूह(ऊंटखाना, रायप्रवीण महल, हमाम खाना, तीन दासी शिव मंदिर, वनवासी मंदिर, राधिका बिहारी मंदिर, सिद्धबाबा यज्ञशाला, पंचमुखी महादेव मंदिर, हाथी खाना), राजा महल समूह (तोपखान, बारूदखाना, हम्माहमीर की कोठी, प्राचीन मंदिर, तामीरात की कोठी, वक्क्षराय की कोठी, दरोगा की कोठी, पुरुषोत्तम दास की कोठी, ओझा की कोठी, इंदरजीत का अखाड़, रायमन दाऊ की कोठी, श्याम दाऊ और रसाल दाऊ की कोठी) चतुर्भुज मंदिर समूह (सीतामढ़ी मंदिर, राधिका रमण मंदिर, दीवान का महल), लक्ष्मी मंदिर और सुंदर शाह महल, छत्री समूह (बेतवा नदी के किनारे स्थित छत्री समूह), गढ़कुंडार का किला जिला निवाड़ी में अब शुल्क देकर ही प्रवेश मिल सकेगा। 

 ग्वालियर, भिंंड, शिवपुरी, गुना और दतिया में यहां लगेगा शुल्क

भिंड जिले में गोहद का किला (पुराना और नया महल), विधानसभा हाल मोतीमहल ग्वालियर, नरवर का किला शिवपुरी, राजमहल सोबत और बजरंगगढ़ का किला और चम्पावती का किला चांचौड़ा जिला गुना के साथ ही दतिया में छत्रसाल का मकबरा और कमलापति का मकबरा, यशवंत राय होल्क प्रथम की छत्री और स्थानीय पुरातत्व संग्रहालय, भानपुरा मंदसौर, मोती महल और अन्य स्मारक (रायभगत की कोठी और विष्णु मंदिर जिला मंडला) में भी शुल्क लिया जाएगा। 

राज्य और जिला स्तरीय संग्रहालय की कैटेगरी में राज्य स्तरीय संग्रहालय भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, धुबेला, छतरपुर, रामवन सतना, उज्जैन के अलावा जिला स्तरीय संग्रहालय धार, मंदसौर, देवास, होशंगाबाद, राजगढ़, विदिशा, रीवा, शहडोल, मंडला, महेश्वर खरगौन, पन्ना और स्थानीय संग्रहालय छप्पन महल, मांडव  धार, भूतनाथ मंदिर समूह आशापुरी रायसेन में भी 15 साल से अधिक उम्र के भारतीय से 20 रुपए प्रति व्यक्ति और विदेशी से 400 रुपए  शुल्क वसूला जाएगा। इन सभी स्थानों पर फोटोग्राफी और वीडियो ग्राफी करने पर 250 रुपये से 400 रुपए तक शुल्क लिया जाएगा।

share

0 comments

Leave a Reply

Copyright 2015 MP Breaking News All rights reserved