भोपाल
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने एक बार फिर राज्य सेवा परीक्षा 2021 एवं राज्य वन सेवा परीक्षा 2021 के लिए आनलाइन आवेदन बुलाये हैं। तीसरी बार डेट तट कर आवेदन बुलाये जाने के बाद आवेदन की ऑनलाइन प्रक्रिया 2 मई 2022 से प्रारंभ होगी, आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 मई 2022 तक है। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के शुद्धि पत्र के अनुसार मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश के अनुपालन में केवल अन्य राज्य (मध्य प्रदेश के अलावा भारत के सभी राज्य) के उम्मीदवारों के लिए रोजगार पंजीयन की अनिवार्यता समाप्त करने एवं समस्त अभ्यर्थियों के लिए आनलाइन आवेदन करने की सुविधा एक बार फिर शुरु करने की सूचना जारी की गई है। आनलाइन आवेदन 2 मई 2022 से प्रारंभ होंगे, आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 मई 2022 है।
share