News Update :

प्रदूषण बोर्ड के जूनियर साइंटिस्ट के घर EOW का छापा, 30 लाख नकद, 7 करोड़ का आसामी निकला

 भोपाल 

ईओडब्ल्यू रीवा की टीम ने रविवार को सुबह प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सतना में पदस्थ जूनियर साइंटिस्ट सुशील कुमार मिश्रा के घर छापा डाला। छापे में जूनियर साइंटिस्ट करोड़पति निकला। उसके मारुति नगर स्थित घर से 30 लाख रुपए नकद और 20 लाख से अधिक के जेवर मिले हैं। अपने घर पर सुबह-सुबह ईओडब्ल्यू की टीम को देखकर मिश्रा गश खाकर गिर पड़े थे। 

 डीजी ईओडब्ल्यू अजय कुमार शर्मा और एसपी ईओडब्ल्यू रीवा के वीरेंद्र जैन के निर्देश पर ईओडब्ल्यू की टीम सुबह 6 बजे सतना के मारुति नगर स्थित वैज्ञानिक के घर पहुंची। डोर बेल बजने के बाद दरवाजा खोलने के लिए मिश्रा खुद पहुंचे। टीम का परिचय पता लगा तो वह वहीं गश खाकर गिर पड़े। टीम ने संभाला और फिर आगे की कार्रवाई शुरू की। 

भारी मात्रा में मिला कैश 

टीआई मोहित सक्सेना और प्रवीण चतुर्वेदी के नेतृत्व में 25 सदस्यीय टीम कार्रवाई कर रही है। अब तक घर से ही करोड़ों की संपत्ति मिली है। ईओडब्ल्यू की टीम को छापे में करीब 30 लाख नगद, सतना स्मार्ट सिटी से लगा हुआ 7 एकड़ का फार्म हाउस और 25 लाख रुपये से ज्यादा कीमत के सोने-चांदी के जेवर मिले हैं। सोने-चांदी के जेवरों के कीमत का आंकलन करने के लिए ज्वेलर्स को बुलाया गया है। जिले में अलग-अलग आठ जगहों पर जमीनों के भी दस्तावेज मिले हैं। फार्म हाउस को सील कर दिया गया है, वहां पर छापे की कार्यवाही की गई है।

20 साल से एक ही जिले में पदस्थ 

मिश्रा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में बतौर कैमिस्ट पदस्थ हुए थे। करीब दो साल पहले वे जूनियर साइंटिस्ट बने। उनके दो बेटे हैं, दोनों ही ठेकेदारी करते हैं। एक बहू सतना में ही पटवारी है। घर से अभी तीन बैंकों में खाते मिले हैं। पोस्ट आफिस में भी निवेश करने के दस्तावेज ईओडब्ल्यू के हाथ लगे हैं। 

share

0 comments

Leave a Reply

Copyright 2015 MP Breaking News All rights reserved