उदयपुर में हुए कांग्रेस के चिंतन शिविर में लिए निर्णयों का असर प्रदेश कांग्रेस में भी दिखाई देने लगा है। प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं मीडिया विभाग के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने एक पद छोड़ने की पेशकश की है। जीतू पटवारी ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ को टैग का ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा है कि उदयपुर चिंतन शिविर में एक व्यक्ति एक पद का निर्णय हुआ है। मैं मध्य प्रदेश कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष हूं। साथ ही मीडिया विभाग का अध्यक्ष भी हूं। मेरा निवेदन है कि मीडिया विभाग अध्यक्ष की जिम्मेदारी किसी अन्य साथी को दी जाए। आपके पूर्ण विश्वास के साथ मार्गदर्शन दिया। इसी कारण से जवाबदेही से कार्य पूर्ण कर पाया। पटवारी के ट्वीट के बाद पीसीसी चीफ ने मीडिया विभाग को भंग कर दिया है।
share