पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि धर्म पर राजनीति करना सबसे बड़ा अपराध है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बयान पर पलटवार करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि मैं गर्व से कहता हूं कि मैं हिंदू हूं, बेवकूफ नहीं हूं, न किसी को बेवकूफ़ बनाना चाहता हूं।
अगर मैंने मंदिर बनाया तो मैंने कभी उसकी पब्लिसिटी नहीं की। यह मेरी भावना है, धर्म को लेकर सब की निजी भावना है। धर्म को लेकर राजनीति करना, धर्म पर राजनीति करना सबसे बड़ा अपराध है।
कांग्रेस से राज्यसभा के लिए ओबीसी उम्मीदवार नहीं बनाए जाने पर बीजेपी के आरोप पर कमलनाथ ने कहा कि आज मतदाताओं में परिवर्तन है। जनता सब जानती है। यह नाटक नौटंकी सब समझती है। मुझे पूरा विश्वास है कि आने वाले विधानसभा के चुनाव में मध्य प्रदेश की जनता इसका जवाब जरूर देगी।
विधायकों के सर्वे पर बोले कमलनाथ
विधायकों के कामकाज को लेकर सर्वे पर कमलनाथ ने कहा कि मैंने कोई सर्वे नहीं करवाया है। पता नहीं कौन सा सर्वे घूम रहा है। मेरी तो किसी से बात नहीं हुई।
share