भोपाल
सोमवार से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिये नामांकन भरने का सिलसिला शुरू हो जायेगा। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य के लिए 8 हजार रुपए, जनपद सदस्य के लिए 4 हजार रुपए, सरपंच पद के लिए 2 हजार रुपए तथा पंच पद के लिए 4 सौ रुपए निक्षेप राशि निर्धारित की गई है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ावर्ग के उम्मीदवारों एवं महिला उम्मीदवारों को निर्धारित राशि की आधी राशि जमा करनी होगी।
चुनाव की अधिसूचना 30 मई को प्रात: 10.30 बजे जारी की जाएगी। इसी के साथ नामांकन पत्र दाखिल करने का क्रम शुरू हो जाएगा। जिला पंचायत सदस्य पद के लिए नामांकन जिला मुख्यालय में, जनपद सदस्य के लिए नामांकन विकासखण्ड स्तर पर तथा पंच एवं सरपंच पद के लिए नामांकन विकासखण्ड तथा क्लस्टर स्तर पर दाखिल किए जाएंगे। चुनाव की अधिसूचना संबंधित रिटर्निंग ऑफीसर जारी करेंगे। नामांकन पत्र 6 जून को दोपहर 3 बजे तक दाखिल किए जा सकते हैं। नामांकन पत्रों की जांच 7 जून को प्रात: 10.30 बजे से की जाएगी। उम्मीदवार 10 जून को अपरान्ह 3 बजे तक नाम वापस ले सकते हैं। नाम वापसी की समय सीमा समाप्त होने के बाद उम्मीदवारों की सूची तैयार कर उन्हें चुनाव प्रतीक आवंटित किए जाएंगे। प्रथम चरण के लिए मतदान आवश्यक होने पर 25 जून को, द्वितीय चरण के लिए एक जुलाई को तथा तृतीय चरण के लिए 8 जुलाई को प्रात: 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक कराया जाएगा। तीनों चरणों में सरपंच पद तथा पंच पद के लिए मतगणना मतदान समाप्त होने के बाद की जाएगी।