भोपाल
भाजपा ने प्रदेश महामंत्री और जिला पंचायत इंदौर की अध्यक्ष रह चुकी ओबीसी नेता कविता पाटीदार को मध्यप्रदेश से राज्यसभा का उम्मीदवार घोषित किया है। एमपी में दो सीटों से भाजपा के राज्यसभा सदस्य निर्वाचित होने हैं, जिसमें से एक सीट के लिए अभी नाम घोषित किया जाना बाकी है। केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल को महाराष्ट्र से राज्यसभा का उम्मीदवार घोषित किया गया है। इसलिए अब गोयल के एमपी से उम्मीदवारी पर विराम लग गया है। अब एक अन्य रिक्त सीट के लिए किसी और नए नाम के सामने आने की संभावना जताई जा रही है। राज्यसभा के लिए 31 मई तक नामांकन भरे जाना है। इसलिए दूसरी सीट के लिए भाजपा प्रत्याशी का नाम कल घोषित होने की संभावना है। गौरतलब है कि संपतिया उइके और एमजे अकबर के कार्यकाल खत्म होने के बाद राज्यसभा की दो रिक्त सीट पर भाजपा के कैंडिडेट नामांकन भरेंगे। उधर कांग्रेस ने विवेक तनखा को प्रत्याशी घोषित किया है।