News Update :

लाखों लाडलियाँ दे रही मामा शिवराज को सालगिरह की बधाई : राकेश शर्मार्मा

आज प्रदेश के यशस्वी और जनप्रिय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाभी मां साधना सिंह चौहान की शादी की सालगिरह है। इस मौके पर उन्हें प्रदेश भर से तो जन-जन की बधाइयां मिल ही रही हैं लेकिन खास अहमियत उन्हें प्रदेशभर की लाखों लाडलियों से मिल रही है। दरअसल शिवराज मामा को यह लाखों लाडलियाँ इसलिए बधाई दे रही हैं क्योंकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उनके जीवन को ख़ुशहाल खुशाल बना दिया है, साथ ही उनके हर सपने को पूरा किया। यही वजह है कि अब लाडलियाँ भी चाहती हैं कि मामा शिवराज की जोड़ी खुशहाल रहे और उनकी छत्रछाया लाडली लाडलियों पर सदा बनी रहे। शिवराज जबसे प्रदेश के मुख्यमंत्री बने हैं तब से लेकर अब तक लाखों लाडली लक्ष्मियों की शादी करवा चुके हैं। यही नहीं उनके लिए कई तरह की योजनाएं भी मुख्यमंत्री ने बनाई। बेटियों के जन्म से लेकर उनकी शादी और उनकी नौकरियों तक की व्यवस्था की चिंता मामा ने की है। आज प्रदेश में बेटी जब पैदा होती है तो सरकारी योजना के तहत वह लखपति बन जाती है। उसके लालन-पालन, भरण पोषण व पढ़ाई लिखाई तक कि सारी व्यवस्थाएं मामा शिवराज ने सरकारी योजनाएं बनाकर की है और इन्हीं योजनाओं का फायदा उठाकर अब बेटियां अपने पैरों पर खड़ी हो रही हैं। कंधे से कंधा मिलाकर प्रदेश को मजबूत बनाने की दिशा में हर क्षेत्र में काम कर रही हैं। शिवराज सिंह चौहान की लाड़ली लक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना तो इतनी लोकप्रिय हुई कि अन्य प्रदेशों ने भी इन्हें अपनाया है। इन योजनाओं ने ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को घर-घर में लोकप्रिय कर दिया है। कहा तो यह भी जाता है कि अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सिर्फ मध्य प्रदेश के ही नेता नहीं बल्कि भारतवर्ष में लोकप्रिय नेता बन गए हैं। आज मुख्यमंत्री शिवराज की शादी की सालगिरह है। इस पर उन्हें प्रदेश के घर-घर से तो बधाइयां मिल ही रही हैं पर उनमें भी सबसे ज्यादा उन बेटियों, उन लाड़लियों की बधाइयां मिल रही है जिनके जीवन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की वजह से खुशियां आई है। वे अपने पैरों पर खड़ी हो सकी हैं। बेटियां अपने माता पिता पर बोझ नहीं बनी, बल्कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जनकल्याणकारी सरकारी योजनाओं का फायदा उठाकर आज खुशहाल जीवन जी रही हैं, और जब मौका मामा की शादी की सालगिरह का हो तो यह लाडली लक्ष्मियाँ क्यों न अपने मामा को हृदय से बधाई दें ?

 जन-जन के प्रिय बने शिवराज 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश की जनता से परिवार का नाता है। वे किसी के भाई, किसी के मामा तो किसी के ज्येष्ठ बनकर उभरे हैं। उनकी इस अपनत्व की शैली ने उन्हें इतना लोकप्रिय बना दिया है कि प्रदेश के घर-घर से उनका नाता हो गया है। उनकी लोकप्रियता इतनी ज्यादा है कि भारत के किसी भी प्रदेश के मुख्यमंत्री कि इतनी लोकप्रियता नहीं है। यही नहीं भगवान के वरदान शिवराज सिंह चौहान के मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने प्रदेश में प्रगति के, उन्नति के जो आयाम स्थापित किए हैं उसके बाद प्रदेश अब बीमारू प्रदेश नहीं बल्कि उन्नत प्रदेश बन गया गया है। इसी वजह से जनता कहती है कि मध्यप्रदेश में मामा शिवराज है तो सब संभव है।
 शिवराज जी को वैवाहिक वर्षगांठ पर अनन्त बधाइयां शुभकामना।

(लेखक भाजपा मध्यप्रदेश के वरिष्ठ नेता हैं)
share

0 comments

Leave a Reply

Copyright 2015 MP Breaking News All rights reserved