भोपाल
खरगोन में कर्फ्यू हटने के बाद गुरुवार को दंगा प्रभावितों से मिलने पहुंचे कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल को लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा। स्थानीय लोगों ने कांग्रेसी नेताओं का विरोध कर खूब खरी-खोटी सुनाईं। दंगा प्रभावित महिलाओं, माली मोहल्ला, गौशाला मार्ग पर लोगों ने रोष जताया। विरोध को देखते हुए नेताओं को वापस लौटना पड़ा। इस मौके पर महिला नेत्री से पब्लिक की बहस बाजी भी हुई। बताया गया है कि प्रतिनिधिमंडल में पूर्व कैबिनेट मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, मुकेश नायक, विजयलक्ष्मी साधौ, बाला बच्चन, पूर्व सांसद गजेंद्र सिंह राजूखेड़ी, आलिम शेख शामिल रहे। बता दें कि 10 अप्रैल को खरगोन में रामनवमी जुलूस पर पथराव के बाद सांप्रदायिक दंगा हो गया था। दंगाइयों ने कई घरों में आग लगा दी थी। कल शांति समिति की बैठक के बाद आज से कर्फ़्यू पूरी तरह हटा लिया गया है।
share