भोपाल
बिजली कटौती को लेकर प्रदेश भर में मचे हाहाकार के बीच कृषि मंत्री कमल पटेल का एक वीडियो वायरल हुआ है। इस वायरल वीडियो में मंत्री पटेल फोन पर बात करने वाले व्यक्ति से कह रहे हैं कि उनके क्षेत्र में बिजली कटौती बंद करा दो और अन्यथा किसान हमको निपटा देगा। मंत्री पटेल ने दो से तीन बार यह बात कही है कि हरदा और होशंगाबाद में बिजली कटौती रोक दो। मंत्री पटेल की इस वायरल वीडियो पर कांग्रेस ने तंज कसते हुए कहा है कि बिजली कटौती को लेकर मची हाय तोबा की पोल अब शिवराज सरकार के मंत्री ने ही खोल दी है।
इस वीडियो के वायरल होने के बाद कृषि मंत्री कमल पटेल ने सफाई देते हुए कहा है कि यह वीडियो विद्युत विभाग के अधिकारी से बात करते हुए है। ऊर्जा मंत्री से मेरी इस संदर्भ में कोई चर्चा नहीं हुई है। किसानों के विषय को लेकर मैं सदैव चिंतित रहता हूं। साथ ही हमारी सरकार के मुखिया शिवराज सिंह भी चिंतित रहते हैं। विद्युत विभाग के द्वारा नर्मदापुरम संभाग में लोड शेडिंग के नाम पर किसानों की बिजली काट दी जाती है। इसको लेकर बिजली विभाग के अधिकारियों से चर्चा की है।
कृषि मंत्री बताएं किससे बात कर रहे थे-सलूजा
कांग्रेस नेता नरेंद्र सलूजा ने वायरल वीडियो पर तंज कसते हुए कहा है कि प्रदेश के कृषि मंत्री का यह वीडियो उनके जिन क़रीबियों ने ऊर्जा मंत्री से बातचीत का बताकर जारी किया था, वो अब सफ़ाई दे रहे है कि उनकी बात ऊर्जा मंत्री से नहीं बल्कि विद्युत विभाग के अधिकारी से हुई है। अब मंत्री बताएं कि किस अधिकारी को वो कह रहे है कि “भाई मेरे, किसान हमको निपटा देगा। ”वो कह रहे है कि “अरे कटौती बंद कर कर बिजली तो दिलवा दो यार…मेरी एमडी से बात हुई है, आप ज़रा टाइट कर दो।“ सलूजा ने कहा कि सामने से कड़क भाषा में आवाज़ आ रही है “क्या करना है? “ अब वो ऐसा कौनसा अधिकारी है, जिसके सामने मंत्री ऐसे गिड़गिड़ा रहे है और वो अधिकारी इतनी अकड़ में उन्हें जवाब दे रहा है ? कुल मिलाकर कितना भी झूठ बोल लो, बात तो ऊर्जा मंत्री से ही होती दिख रही है…नही तो उस अधिकारी का नाम सार्वजनिक करो, कॉल डिटेल निकल जायेगी लेकिन एक बात तो सच है कि कृषि मंत्री ने शिवराज सरकार की बिजली संकट व कटौती पर पोल खोल कर रख दी है और निपटा अलग दिया है…
और उन्होंने यह भी बता दिया है कि भले वो प्रदेश के कृषि मंत्री हों लेकिन उन्हें चिंता सिर्फ़ अपने चुनावी क्षेत्र के किसानो की है, वो भी इसलिये कि आगामी चुनावों में कही वो उनको निपटा न दे…।
share