भोपाल
पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण की रिव्यू पिटीशन दायर करने के पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और नगरीय विकास और आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह अचानक दिल्ली पहुंचे हैं। तीनों विशेष विमान से दिल्ली गए हैं। उन्हें बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली बुलाया है।
सीएम शिवराज, गृहमंत्री मिश्रा और मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बुधवार रात सुप्रीम कोर्ट में मोडिफिकेशन एप्लीकेशन देने के लिए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता और अधिवक्ताओं के पैनल से भी चर्चा की। चूंकि नरोत्तम मिश्रा विधि मंत्री भी हैं। इस लिहाज से ये कयास लगाए जा रहे हैं कि पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव में OBC आरक्षण को लेकर सरकार का अगला कदम क्या हो सकता हैं? इस पर उनसे चर्चा हो सकती हैं। साथ ही अन्य राजनीतिक मुद्दों को लेकर भी दोनों नेताओं की राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ चर्चा हो सकती है।
मुख्यमंत्री चौहान ने बाद में मीडिया को दिए बयान में कहा कि दिल्ली में विधिवेत्ताओं, सॉलिसिटर जनरल और एडवोकेट्स के साथ चर्चा के बाद सरकार ने तय किया है की ओबीसी को न्याय दिलाने मॉडिफिकेशन के लिए जाएंगे और वे तथ्यों के साथ न्यायालय में पक्ष रखेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार सामाजिक न्याय पर काम करती है। सभी वर्गों को सामाजिक न्याय देने के साथ ओबीसी को भी न्याय दिलाने में जुटी है।