News Update :

नेमावर में नर्मदा के सीने पर बना दी सड़क, दिन रात पोकलेन से अवैध रेत खनन

भोपाल

देवास जिले के नेमावर में नर्मदा नदी के सीने पर मुरम की सड़क बनाकर अवैध खनन माफिया दिन रात नर्मदा मैया को छलनी कर रहे हैं। सरकार के अवैध रेत खनन रोकने के तमाम दावों के बीच यह वायरल वीडियो अवैध खनन की दास्तां उजागर कर रहा है। इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह नदी में सड़क बनाकर वहां रेत के लिए डम्परों और ट्रेक्टरों का आना जाना होता है और वहां लगी पोकलेन व जेसीबी मशीन से नर्मदा नदी से रेत निकाली जा रही है। 

नर्मदा को जीवित मां का दर्जा देने के बाद भी राज्य सरकार के अफसर इस पर रोक नहीं लगा पा रहे हैं। यहां बाकायदा नदी में एक मशीन ऐसी फिट की गई है जो पानी में से रेत छानकर उसके ढेर लगाती है और उसे डम्परों व ट्रेक्टरों में भरकर ले जाया जाता है। देवास जिला प्रशासन को इसकी जानकारी होने के बाद भी इस पर रोक लगाने में वहां के प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी सफल नहीं हो पा रहे हैं। नेमावर की तरह नर्मदा नदी में अवैध खनन की यह स्थिति नर्मदापुरम, सीहोर, रायसेन समेत अन्य जिलों में भी देखी जा सकती है। 

share

1 comments

  1. Anonymous says:

    सब मिली भगत है क्या सरकार और अफसरों को यह नही दिख रहा है।नर्मदा नदी के सरंक्षण की बड़ी बड़ी बातें करते है यह हालत और भी जगहों पर भी है ।पर्यावरण के बड़े बड़े कार्यक्रम करेंगे और पीछे से उसकी पीठ में छुरा ।

Leave a Reply

Copyright 2015 MP Breaking News All rights reserved