गुना में पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद घटनास्थल में देरी से पहुंचने के मामले में हटाए गए आईजी अनिल शर्मा के स्थान पर राज्य शासन ने डी श्रीनिवास वर्मा एडीजी विसबल की आईजी ग्वालियर के तौर पर नवीन पदस्थापना की है। हटाए गए आईजी शर्मा को पुलिस मुख्यालय में आईजी बनाया गया है। गौरतलब है कि इसके पहले भी एडीजी श्रीनिवास वर्मा की पदस्थापना आईजी ग्वालियर के पद पर की गई थी किंतु केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के विरोध के चलते वर्मा का ट्रांसफर सरकार ने निरस्त कर दिया था। इसके बाद अनिल शर्मा को आईजी ग्वालियर बनाया गया। अब ग्वालियर IG/ADG डी श्रीनिवास वर्मा कोबनाया गया है। share