भोपाल
सिवनी जिले में मॉब लिंचिंग की घटना में मारे गए 2 आदिवासियों के मामले में सिवनी एसपी पर गाज गिरी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एसपी को हटाने और कुरई थाना व बादलपुर पुलिस चौकी स्टाफ को बदलने के निर्देश दिए हैं। पूरे प्रकरण की जांच अब SIT करेगी।
मुख्यमंत्री चौहान ने SIT का गठन कर शीघ्र जांच शुरू करने के निर्देश दिए हैं। इस घटना के बाद कांग्रेस ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर आदिवासियों की हत्या करने का आरोप लगाते हुए उन पर केस दर्ज करने की मांग की थी और सरकार को घेरा था। इसके बाद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी संगठन पदाधिकारी, सांसद, विधायकों की एक टीम बनाकर मृतक आदिवासियों के गांव भेजकर रिपोर्ट मांगी थी। भाजपा संगठन की रिपोर्ट सौंप दी गई। इसके बाद राज्य सरकार ने इस मामले में नए सिरे से जांच कराने का निर्णय लिया है और शनिवार को मुख्यमंत्री चौहान ने सिवनी एसपी को हटाने और कुरई थाने व बादलपुर पुलिस चौकी के पूरे स्टाफ को बदलने के आदेश दिए हैं।
share