नगरीय निकाय चुनाव के लिए नामांकन शुरू होने के ठीक एक दिन पहले नगरीय विकास और आवास विभाग ने राज्य निर्वाचन आयोग को 12 नगरीय निकायों के अध्यक्ष पद का आरक्षण नये सिरे से कराने के लिए पत्र लिखा है। आयोग को शुक्रवार को भेजे पत्र में कहा गया है कि इन निकायों में अध्यक्ष पद का निर्वाचन वर्ष 2014 के आरक्षण के आधार पर कराया जाना है।
जिन निकायों में यह काम होना है, उनमें नगरपालिका परिषद महाराजपुर छतरपुर, नगरपालिका परिषद गोटेगांव नरसिंहपुर, नगर पालिका परिषद राजगढ़, नगर परिषद सांची रायसेन, नगर पालिका परिषद धनपुरी शहडोल, नगर पालिका परिषद उमरिया, नगर पालिका परिषद सीधी, नगर परिषद चुरहट सीधी, नगर परिषद भैंसदेही बैतूल, नगर पालिका परिषद अनूपपुर, नगर परिषद पिपलरया देवास और नगर परिषद टोंक खुर्द जिला देवास के नाम शामिल हैं। आयोग से कहा गया है कि इन निकायों में नगरीय निकायों के अध्यक्ष पद का निर्वाचन वर्ष 2014 में किये गए आरक्षण के आधार पर कराए जाने के सम्बंध में कार्यवाही करें।
share