भोपाल
लोकायुक्त रीवा पुलिस ने सहायक परियोजना समन्वयक वित्त (मूल अधीनस्थ लेखा सेवा) को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। हॉस्टल भवन की मरम्मत के लिए राशि स्वीकृत करने के एवज में यह रिश्वत मांगी जा रही थी।
लोकायुक्त पुलिस के अनुसार उमेश कुमार त्रिवेदी पिता रामओतार त्रिवेदी बीएसी संविदा, जनपद शिक्षा केन्द्र सोहावल जिला सतना ने आरोपी अफ़सर मनीष प्रजापति पिता शारदा प्रसाद प्रजापति पता ग्राम शिवपुरवा रीवा जो सहायक परियोजना समन्वयक वित्त (मूल अधीनस्थ लेखा सेवा) के विरुद्ध शिकायत की थी।
शिकायत की तस्दीक के बाद प्रजापति को कार्यालय जिला शिक्षा केंद्र जिला सतना में हॉस्टल के भवन मरम्मत क़े लिए स्वीकृत राशि को जारी करने के लिए 20,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया।
ट्रेपकर्ता अधिकारी राजेश पाठक DSP, प्रमेन्द्र सिंह इंस्पेक्टर, उप निरीक्षक ऋतुका शुक्ला व सुरेश साकेत शामिल रहे।
share