भोपाल
ईओडब्ल्यू जबलपुर की टीम ने बालाघाट में तहसीलदार के रिजल्ट को ₹35000 की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपी लीडर द्वारा फैक्ट्री की जमीन के खसरे से भागीदारों के नाम हटाने के बदले में ₹50000 मांगे गए थे और 40000 में सौदा हुआ था जिसकी पहली किस्त ₹5000 वाले चुका था।
ईओडब्ल्यू जबलपुर के अनुसार अरुण जेठवा निवासी विवेकानंद कॉलोनी बालाघाट ने पैमेंद्र हरिनखेड़े तहसील कार्यालय लालबर्रा ज़िला बालाघाट से चालीस हज़ार रुपये की रिश्वत की मांग की थी जिसमें से पाँच हज़ार प्रथम किश्त में 15 जून को दे चुका था। रिश्वत की शेष राशि पैंतीस हज़ार रुपए देने के बाद गिरफ्तार किया गया है। बताया गया है कि आवेदक की फ़ैक्टरी की ज़मीन के खसरे से उसके भागीदारों, जो अब अलग हो चुके हैं के नाम हटाने के लिए पचास हज़ार रुपए रुपए की रिश्वत माँगी गई थी जिसके बाद चालीस हज़ार रुपए देना तय हुआ था। ईओडब्ल्यू जबलपुर ने आरोपी को उसके निवास लालबर्रा ज़िला बालाघाट से पकड़ा है।
share