राज्य सरकार ने राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के पालन में परिवीक्षाधीन अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त/अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, उप पुलिस अधीक्षक, एसडीओपी, सीएसपी, सहायक पुलिस आयुक्त, उप पुलिस अधीक्षक स्तर के अफसरों के स्थानांतरण किये हैं। इसमें 12 एएसपी, 15 परिवीक्षाधीन अफ़सर और 43 डीएसपी, सीएसपी, एसडीओपी स्तर के अधिकारी शामिल हैं। ये सभी तबादले पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव के चलते किये गए हैं क्योंकि सम्बंधित अफ़सरों को एक जिले में 3 साल से अधिक समय हो चुका है।
share