News Update :

कैडरबेस पार्टी BJP में दिखा कैडरलेस फॉर्म, सड़क पर आए बगावती, विरोध में भरा परचा

भोपाल
टिकट का एलान होने के बाद बीजेपी में बगावत सड़क पर आ गई है। देवास में एक दावेदार ने खुद पर केरोसिन डालकर आत्महत्या की कोशिश की है।
देवास में पार्षद का टिकट नहीं मिलने से नाराज भाजपा कार्यकर्ता भोजराज सिंह जादौन ने आत्मदाह का प्रयास किया। जादौन वार्ड 25 से टिकट के दावेदार थे। उन्होंने भाजपा कार्यालय में पहले अपना पक्ष रखा और अपने ऊपर केरासिन डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। उसके साथियों ने उसे आग लगने के पहले ही पकड़ लिया। भोजराज सिंह जादौन ने अपने लिए टिकट मांगा था, लेकिन वहां वार्ड के व्यक्ति को टिकट नहीं देते हुए पार्टी ने बाहरी प्रत्याशी को वहां से टिकट दे दिया जिसका स्थानीय लोगों ने विरोध किया। शनिवार को वार्ड के कई लोग बीजेपी कार्यालय पहुंचे थे और अपना पक्ष रखते हुए भाजपा के पदाधिकारियों से चर्चा की गई।

गुना में बागी बने सिंधिया समर्थक

गुना नगरपालिका में भाजपा से टिकट के लिए दावेदारी कर रहे अमित सोनी टिकट न मिलने से बागी हो गए। उन्होंने पार्टी से बगावत कर कांग्रेस का हाथ थाम लिया। अमित सोनी पूर्व में युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रह चुके हैं। वह सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़ भाजपा में आए थे। गुना नगरपालिका में पार्षद पद के लिए वह दावेदारी कर रहे थे, लेकिन उनका टिकट नहीं हो पाया। वह अपने कार्यकर्ताओं के साथ विधायक जयवर्धन सिंह के समक्ष कांग्रेस में शामिल हो गए।

महापौर प्रत्याशी ने छोड़ी पार्टी, आप से मेयर उम्मीदवार

मुरैना जिले में भाजपा की लंबे समय से सक्रिय कार्यकर्ता रहीं ललिता जाटव ने पार्टी से बगावत करते हुए उसका दामन छोड़ दिया। पार्टी द्वारा महापौर का टिकट न दिए जाने के कारण उठाया जाना बताया जा रहा है। आम आदमी पार्टी ने उन्हें महापौर का टिकट दे दिया है। बता दें, कि ललिता जाटव के साथ ही उनके पति पवन जाटव व उनके ससुर अजीत जाटव सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने भाजपा को अलविदा कह दिया है। 

पूर्व पार्षद निर्दलीय लड़ेंगी मेयर चुनाव

रतलाम में भाजपा के पार्षद उम्मीदवारों की सूची जारी होने के बाद खुलकर विरोध में उतरी भाजपा की पूर्व पार्षद सीमा टांक ने आज महापौर पद के लिए नामांकन दाखिल कर दिया। निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर मैदान में उतरी सीमा टांक के साथ आधा दर्जन निर्दलीय पार्षद उम्मीदवारों ने भी नामांकन दाखिल किया।
 
छतरपुर में भी बगावत

नगर परिषद चंदला की पूर्व‎ अध्यक्ष अनित्या सिंह ने पार्षदी की‎ टिकिट न मिलने पर नाराज होकर‎ भाजपा छोड़ कांग्रेस ज्वाइन कर‎ ली। उन्होने भाजपा नेताओं पर‎ चाटुकाराें को महत्व दिए जाने का‎ आरोप लगाया है। बता दें कि‎ अनित्या सिंह भाजपा से चंदला‎ नगर परिषद की अध्यक्ष रह चुकी‎ हैं। उधर दमोह में एक दर्जन पूर्व पार्षद और अन्य पूर्व पदाधिकारियों ने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने अपना इस्तीफा भाजपा कार्यालय की दीवार पर चस्पा कर दिया। 

कटनी, सतना, सिंगरौली में बगावत

कटनी में दो बार से भाजपा की पार्षद और वर्तमान में भाजपा महिला मोर्चा की जिला मंत्री प्रीति संजीव सूरी ने अपनी ताकत दिखाई और जुलूस के रूप में पहुंचकर महापौर पद के लिए निर्दलीय नामांकन दाखिल किया। सतना में भी भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष एवं जिला उपाध्यक्ष रहे मनसुख पटेल ने निर्दलीय नामांकन दाखिल कर दिया है। यही स्थिति सिंगरौली में भी रही। बीजेपी छोड़ इंद्रेश पांडे ने आप से मेयर का नामांकन भरा है।


share

0 comments

Leave a Reply

Copyright 2015 MP Breaking News All rights reserved