भोपाल
भाजपा ने इंदौर के बाद रतलाम का टिकट भी फाइनल कर दिया है। यहां से प्रहलाद पटेल को उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं ग्वालियर से सुमन शर्मा को उम्मीदवार बनाया गया है। पार्टी द्वारा किए गए टिकट वितरण में संघ और संगठन के समन्वय से तय हुए नामों के बाद सांसदों, विधायकों की परिक्रमा करने वालों को नजरअंदाज किया गया है और पार्टी के लिए दिन रात काम करने वाले भविष्य के नेताओं को मौका दिया गया है। जो चेहरे सामने आए हैं वे संगठनात्मक गतिविधियों को आगे लाने में जुटे हैं।
पुष्यमित्र का अतिरिक्त महाधिवक्ता पद से इस्तीफा
इंदौर नगर निगम से महापौर प्रत्याशी बनाए गए पुष्यमित्र भार्गव ने बुधवार को अतिरिक्त महाधिवक्ता पद से इस्तीफा दे दिया। चालीस वर्ष के पुष्यमित्र के पिता चिकित्सक, माता रिटायर्ड टीचर रही हैं। पुष्यमित्र छात्र जीवन से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े रहे हैं और विभिन्न पदों पर काम करने के बाद भाजयुमो में भी सफल जिम्मेदारी निभाई है। 6 जून 2020 को अतिरिक्त महाधिवक्ता बनाए गए पुष्यमित्र भार्गव भाजपा के सभी धड़ों में सर्व मान्य हैं। उन्होंने केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर इंदौर में सीएए और अन्य केंद्रीय योेजनाओं को लेकर कार्यक्रम भी चलाए हैं। गौरतलब है कि संगठन ने मंगलवार को दिन भर चली अलग-अलग बैठकों और इंदौर के नेताओं के साथ वन टू वन के बाद पुष्यमित्र भार्गव को टिकट देने के फैसला किया था। दूसरी ओर इंदौर भाजपा की टीम ने भी कांग्रेस के प्रत्याशी संजय शुक्ला से मुकाबले के लिए इंदौर शहर में मोर्चा संभाल लिया है।