News Update :

सीएम शिवराज की नई सहकारिता नीति खोलेगी रोजगार के द्वार : राकेश शर्मा

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री भगवान के वरदान शिवराज सिंह चौहान ने कल दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात कर अमित शाह को मध्य प्रदेश की नई प्रस्तावित सहकारिता नीति का ड्राफ्ट सौंपा। मध्यप्रदेश में जल्द सहकारिता सम्मेलन में नई सहकारिता नीति जारी की जाएगी।
       इस सम्मेलन में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आने का आग्रह किया है। नई सहकारिता नीति से अलग-अलग क्षेत्रों में रोजगार सृजन, आमदनी बढ़ाने और संगठित करने का प्रयास किया जाएगा। सहकारिता का क्षेत्र विस्तृत क्षेत्र इससे प्रदेश के आमजन के साथ-साथ किसान बंधु भारी मात्रा में जुड़े हुए हैं। इस क्षेत्र में मध्य प्रदेश के किसानों के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए कई नए मुकाम और रास्ते छुपे हुए हैं, जिन्हें खोलने का काम सीएम शिवराज सिंह चौहान की सरकार नई सहकारिता नीति लाकर करने वाली है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सहकारिता मंत्रालय की जवाबदारी गृहमंत्री अमित शाह को दी है। सहकारिता के क्षेत्र में जिस तरह से गुजरात ने तरक्की की है। साथ ही एक नया इतिहास रचा है उसी तरह मध्यप्रदेश भी लगातार सहकारिता के क्षेत्र में तरक्की कर रहा है। छोटी-छोटी सोसाइटियां लोगों को जोड़ने वा उन्हें नए रोजगार उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयास कर रही हैं। साथ ही सहकारी बैंक किसान के साथ कंधे से कंधा मिलाकर मध्य प्रदेश की तरक्की के लिए नए रास्ते चुन रहे हैं। सहकारिता के क्षेत्र में मध्यप्रदेश और बेहतर काम कर सके और रोजगार के नए द्वार खोल सके इसके लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक मंथन कर नई सहकारिता नीति बनाई है जो जल्दी ही हम सबके सामने आएगी और मध्य प्रदेश की तरक्की के लिए मध्य प्रदेश के किसान भाई बंधुओं की तरक्की के लिए मील का पत्थर साबित होगी। यूं ही मध्य प्रदेश की जनता नहीं कहती शिवराज सिंह चौहान है तो सब संभव है।
share

0 comments

Leave a Reply

Copyright 2015 MP Breaking News All rights reserved