इंदौर में कैलाश विजयवर्गीय ने बीजेपी दफ्तर में प्रेस वार्ता के दौरान अग्निपथ योजना को लेकर देशभर में चल रहे प्रदर्शन और हिंसा की घटनाओं पर दुख जताया, उन्होंने अग्निवीर योजना को लाभकारी बताया। उन्होंने कहा कि चार साल की सेवा के बाद जब वह जवान बाहर निकलेगा तो 11 लाख रुपए उसके हाथ में होंगे। वह छाती पर अग्निवीर का तमगा लगाकर घूमेगा। फौजी विश्वास का नाम है, फौजी पर लोगों को विश्वास है। मुझे अगर बीजेपी के ऑफिस में सिक्योरिटी रखना है तो मैं अग्निवीर को प्राथमिकता दूंगा।
कांग्रेस ने बताया सैनिकों का अपमान
बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर कांग्रेस ने आपत्ति ली है। मध्यप्रदेश कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर बयान जारी कर लिखा- बीजेपी महासचिव कर रहे सैनिकों का अपमान, बीजेपी कार्यालय के बाहर चौकीदार बनेंगे अग्निवीर। मोदी जी, इसी मानसिकता का डर था। “बेशर्म सरकार”