News Update :

एक जुलाई तक राज्य स्तर और नगर निगम के लिए अलग-अलग चुनाव का घोषणा पत्र लाएगी BJP

भोपाल

प्रदेश भाजपा तीस जून या एक जुलाई को नगर निकाय चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी करेगी। इसके लिए चुनाव घोषणा पत्र समिति ने पूरा खाका तैयार कर लिया है। इस घोषणा पत्र को अगले तीन दिनों में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को दिखाया जाएगा और सीएम के फाइनल करने के बाद इसे कार्यक्रम के जरिये औपचारिक रूप से घोषित कर दिया जाएगा। इस घोषणा पत्र में शहरों के चौतरफा विकास के लिए प्लानिंग की गई है। 

छह जुलाई को नगर निकाय चुनाव के पहले चरण की वोटिंग है और भाजपा इन चुनावों में महापौर पद को लेकर खासी गंभीर है। इसे देखते हुए भाजपा चुनाव घोषणा पत्र समिति ने प्रदेश स्तर और नगर निगम स्तर पर दो तरह के घोषणा पत्र तैयार किए हैं। घोषणा पत्र में शहरों के चौतरफा विकास की बातें शामिल हैं जिसमें फ्लाई ओवर, शहर को अतिक्रमण मुक्त करने और बढ़ती आबादी के मान से चौड़ी सड़कों का जाल फैलाने का उल्लेख है। इसके साथ ही शहरी इलाकों में अस्पताल, स्कूल जैसी बुनियादी आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए प्लान तैयार करने की बात कही गई है। पेयजल, सीवेज सिस्टम में सुधार और अत्याधुनिक सेवाओं के आधार पर शहर के विकास का प्लान भी घोषणा पत्र में शामिल किया गया है। इसके साथ ही महापौर प्रत्याशियों की प्लानिंग के आधार पर भाजपा नगर निगम स्तर पर भी घोषणा जारी करने वाली है। सूत्रों ने बताया कि सीएम शिवराज के साथ प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा बैठक कर इसे फाइनल करेंगे और इसके बाद घोषणा पत्र जारी होगा। 

बूथ जीता चुनाव जीता पर महासंपर्क शुरू

पार्टी ने बूथ जीता चुनाव जीता के नारे पर बूथों में रविवार से दो दिन का महासंपर्क अभियान शुरू करने का निर्णय लिया है। इसके लिए पीएम मोदी के मन की बात सुनने के बाद आज से बूथ समिति, पन्ना समिति और पन्ना प्रभारी की टीम बूथ में वोटर से संपर्क कर केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी देगी। प्रदेश चुनाव प्रबंध समिति के संयोजक भगवान दास सबनानी ने बताया कि चूंकि जनवरी में पार्टी ने बूथ विस्तारक अभियान चलाया था। इसलिए बूथ की टीम तैयार है और बूथ जीतने का प्लान प्रदेश स्तर की बैठकों में तय कर जिला प्रबंध समितियों के माध्यम से बूथ स्तर पर लागू करने के लिए कहा गया है। 

share

0 comments

Leave a Reply

Copyright 2015 MP Breaking News All rights reserved