News Update :

परिणाम की घोषणा बाकी, रुझानों में पंचायत चुनाव में विधायक गिरीश गौतम, पूर्व मंत्रियों के परिजनों की हार

भोपाल

पंचायत चुनाव के पहले चरण की वोटिंग और मतदान स्थल पर हुई मतगणना के बाद जो रुझान सामने आए हैं, उसमें भाजपा और कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं के सामने हार की स्थिति बन रही है। चूंकि चुनाव परिणाम तीनों चरण की वोटिंग के उपरांत टेबुलेशन के बाद घोषित किए जाएंगे, इसलिए अधिकारी बयान देने से बच रहे हैं लेकिन प्रत्याशियों को पंचायतों में मिले वोट के आधार पर उन्हें मिले वोट की जानकारी हो गई है और उन्हें उनकी जीत- हार की जानकारी हो गई है। अब तक सामने आए रुझानों में भाजपा नेता व विधायक गिरीश गौतम, पूर्व मंत्री जुगुल किशोर बागरी के बेटे, बहू समेत कई दिग्गज नेताओं पर हार का खतरा मंडरा रहा है। 

रीवा जिले में जिला पंचायत सदस्य का सबसे अधिक चर्चा में रहा चुनाव भाजपा विधायक गिरीश गौतम के बेटे राहुल गौतम का था। गौतम के बेटे के विरुद्ध उनके भतीजे पद्मेश ने नामांकन भरा था और रविवार तक के रुझानों के अनुसार राहुल गौतम पद्मेश से 8 सौ से अधिक मतों से हार चुके हैं। रीवा में ही विधायक पंचूलाल प्रजापति की पत्नी और पूर्व विधायक पन्नाबाई प्रजापति भी 2 सौ से अधिक मतों से चुनाव हार चुकी हैं पर परिणाम घोषित होना बाकी है। बीजेपी महिला मोर्चा की रीवा की अध्यक्ष संतोष सिंह सिसोदिया 600 से अधिक वोट से जनपद और बीजेपी हनुमना मंडल अध्यक्ष पंच पद का चुनाव हार गए हैं।

पूर्व मंत्री जुगुल किशोर के बेटे बहू भी हारे

 इसी तरह सतना जिले में पूर्व मंत्री जुगुल बागरी के बेटे पुष्पराज बागरी, बहू वंदना बागरी भी चुनाव लड़े और रुझानों के आधार पर सामने आई रिपोर्ट में इन पर हार का खतरा मंडरा रहा है। यही स्थिति रैगांव विधानसभा से चुनाव लड़ चुकी रानी बागरी और उनके पति, बेटी के मामले में भी है। रैगांव की पूर्व विधायक उषा चौधरी की बेटी भी चुनाव हारने वालों में शामिल है।

 कांग्रेस नेता व पूर्व विधायक प्रेम सिंह के दामाद संजय सिंह के पक्ष में रुझान आने की सूचना है। दूसरी ओर भोपाल में जिला पंचायत सदस्य के पद के लिए पत्नी को लड़ाने वाले कांग्रेस ग्रामीण जिला अध्यक्ष अवनीश भार्गव के पक्ष में चुनाव परिणाम रुझानों में बताया गया है। 

पूर्व मंत्री के गांव में बीजेपी को हार

पंचायत चुनाव के जो रुझान सामने आए हैं, उसके अनुसार बड़वानी जिले में पूर्व मंत्री अंतर सिंह आर्य के गांव में भाजपा को कम वोट मिले हैं और यहां से चुनाव लड़ रहे भाजपा समर्थित प्रत्याशी के हार की स्थिति है। दूसरी ओर धार जिले से कांग्रेस से सांसद का चुनाव लड़ चुके और अब भाजपा में शामिल दिनेश ग्रेवाल के भी जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में रुझानों में हार की स्थिति बताई जा रही है। 

share

0 comments

Leave a Reply

Copyright 2015 MP Breaking News All rights reserved