भारतीय जनता पार्टी ने रतलाम, कटनी और उज्जैन नगर निगम और मंदसौर, मैहर नगर पालिका के वार्ड पार्षद प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। उज्जैन में इसका विरोध भी उज्जैन में शुरू हो गया है। भाजपा ने उज्जैन नगर निगम के लिए देर रात 49 पार्षद प्रत्याशियों के सूची जारी की थी तथा शेष पांच की आज सुबह जारी की गई, जिसमें वार्ड 29 को लेकर रहवासियों ने विरोध जताया। हिंदूवादी नेता रूपेश ठाकुर के नेतृत्व में वार्ड 29 के लोग भाजपा के लोकशक्ति कार्यालय पहुंचे तथा कहा कि वार्ड 29 से रम्मू दुबे को टिकट दिया है सेकुलरिज्मविचारधारा का है। हमें हिंदूवादी विचारधारा का व्यक्ति पार्षद के रूप में वार्ड में चाहिए।
share
