News Update :

पानीदार नहीं रही कांग्रेस, जब कांग्रेस में ही पानी नहीं बचा तो जनता को कहां से देगी-शिवराज

 भोपाल

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि भाजपा का हर कार्यकर्ता डायनामिक है। पार्टी ने जो प्रत्याशी उतारे हैं वे भी डायनामिक हैं। कांग्रेस ने तो चुनाव में घिसे पिटे प्रत्याशी उतारे हैं। इससे ज्यादा बेइज्जती कांग्रेस की क्या होगी कि उसके पास पार्षद और महापौर चुनाव लड़ाने के लिए प्रत्याशी ही नहीं हैं। उन्हें विधायकों को महापौर का चुनाव लड़ाना पड़ा है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को घेरते हुए सीएम चौहान ने कहा कि नाथ ने कांग्रेस कार्यकर्ता की बेइज्जती की है जबकि हमारी पार्टी ने गाइडलाइन बनाकर काम किया है। उन्होंने नाथ पर यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस के टिकट वितरण में लगता है कि जो माल दे, उसे टिकट दो या सारे टिकट घर के लोगों को ही दे दो। 

राजधानी के भवानी चौक में भाजपा की महापौर प्रत्याशी मालती राय के नामांकन के पहले चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सीएम चौहान ने कहा कि कांग्रेसी आ गए तो गरीब का राशन भी खा जाएंगे। प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की मौजूदगी में हुई सभा में उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि अगर उम्र ज्यादा है तो पार्टी की सेवा करना है पर अपनी तो अभी उम्र कम है। उन्होंने संबल योजना बंद किए जाने पर कहा कि कमलनाथ बताएं कि इस योजना को बंद क्यों किया था? इसके बाद सीएम शिवराज और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा शुक्रवार को भोपाल और ग्वालियर में महापौर पद के लिए घोषित प्रत्याशियों के नामांकन दाखिले के वक्त मौजूद रहे। दोनों ही नेताओं ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर पहले भोपाल की प्रत्याशी मालती राय और बाद में ग्वालियर की कैंडिडेट सुमन शर्मा का नामांकन भरवाया। दोनों ही नेता कल इंदौर में पुष्यमित्र भार्गव का नामांकन दाखिल कराने भी जाएंगे। 

दिग्विजय को भी घेरा सीएम ने

सीएम चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को घेरते हुए कहा कि बंटाढार अभी भी कांग्रेस का पीछा नहीं छोड़ रहा है। वह कांग्रेस का बंटाढार करके ही छोड़ेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस अब पानीदार नहीं बची। जब कांग्रेस में ही पानी नहीं बचा तो वह जनता को पानी कहां से देगी। इसके पहले प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि पीसीसी चीफ कमलनाथ भी भाजपा कार्यकर्ताओं की ताकत समझ चुके हैं और कहते हैं कि ताकत देखनी है तो भाजपा कार्यकर्ताओं की देखो। इसलिए कांग्रेस छल कपट की राजनीति भी कर सकती है जिससे सावधान रहना है। 

सीएम ने कहा कि भोपाल वालों हमने एक गाइडलाइन बनाई है, ये साधारण बात नहीं है। तय किया "एक व्यक्ति, एक पद"; एक पद पर एक ही व्यक्ति रहेगा। सब अपने ही घर में भर लो, यह भारतीय जनता पार्टी में नहीं होता। हमने गाइडलाइन बनायी कि विधायक को महापौर की टिकट नहीं देंगे, ज्यादा उम्र हो गई हो तो कहेंगे पार्टी की सेवा करो। इसलिये हम भारतीय जनता पार्टी पर गर्व करते हैं।

share

0 comments

Leave a Reply

Copyright 2015 MP Breaking News All rights reserved