News Update :

भोपाल में पहली बार निकाय चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी की मेयर कैंडिडेट ने वापस लिया नामांकन

भोपाल
प्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव में पहली बार किस्मत आजमा रही आम आदमी पार्टी की भोपाल महापौर उम्मीदवार ने नामांकन वापस ले लिया है। यहां से मेयर कैंडिडेट रानी विश्वकर्मा ने गुपचुप तरीके से 20 जून को अपना नॉमिनेशन वापस ले लिया और 'आप' नेताओं को इसकी भनक तक नहीं लगी। जैसे ही उन्हें नॉमिनेशन वापस लिए जाने की बात पता चली तो वे कलेक्टर ऑफिस पहुंचे और रानी ने किन आधार पर नॉमिनेशन वापस लिया, इसकी जानकारी ली। यह जानकारी मंगलवार दोपहर में 'आप' नेताओं को लगी। इसके बाद जिलाध्यक्ष रीना सक्सेना कलेक्टर ऑफिस पहुंची। उन्होंने डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे से नाम वापसी के संबंध में जानकारी ली। सूत्रों के अनुसार जिलाध्यक्ष सक्सेना ने कहा, प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलासा करेंगे। रानी पर दवाब बनाया गया है।

अब रईसा मलिक बची विकल्प

रानी के नॉमिनेशन वापस लेने के बाद अब पार्टी के पास रईसा बेगम मलिक ही विकल्प बची है। रईसा मलिक कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी में आई है। उन्होंने भी मेयर कैंडिडेट का नॉमिनेशन जमा किया है। ऐसे में अब पार्टी उन्हें ही अपना कैंडिडेट घोषित कर सकती है।
share

0 comments

Leave a Reply

Copyright 2015 MP Breaking News All rights reserved