भोपाल
आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में योग आयोग गठित करने की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि योग को जीवन का अभिन्न अंग बनाने के लिए प्रदेश की शालाओं में योग प्रशिक्षण आरंभ किया जाएगा। इसके लिए योग शिक्षकों की भर्ती भी की जाएगी। लोग घर पर सरल योग का अभ्यास निरंतर कर सकें, इसके लिए भी आवश्यक व्यवस्था स्थापित की जाएगी। अंतर्राष्ट्रीय योग संस्थान, पतंजलि योग संस्थान, ईशा योग फाउंडेशन, आर्ट आफ लिविंग जैसी संस्थाओं से योग साधकों का सहयोग इसमें लिया जाएगा। मुख्यमंत्री चौहान ने सभी प्रदेशवासियों से प्रतिदिन योग करने का आव्हान किया है। सीएम चौहान की घोषणा के बाद स्कूल शिक्षा विभाग ने योग आयोग के गठन का आदेश जारी कर दिया है। इसमें कहा गया है कि योग आयोग का संचालन महर्षि पतंजलि संस्थान के जरिये होगा और स्कूल शिक्षा विभाग के मंत्री इसके पदेन अध्यक्ष होंगे। यह आयोग योग गतिविधियों को बढ़ावा देने वाली संस्थाओं, व्यक्तियों को सम्मानित और पुरस्कृत करने के लिए उनके नाम भी तय करेगा। share