दतिया में भी चली गाेली

 दतिया के ग्राम पंचायत राजपुर के ग्राम बरोदी में बने मतदान केंद्र पर सुबह से मतदान के लिए वाेटरों की कतार लगी थी। इस बीच अचानक वहां दबंगों ने पहुंचकर उत्पात मचा दिया। मतदान के दौरान गोली चलने की आवाज सुनकर मौजूद लोगों में अफरा तफरी मच गई। बताया जाता है कि दबंग मतदान केंद्र में जबरन घुस गए और वहां रखी मतपेटी को उन्होंने तोड़ने की कोशिश की। इतना ही नहीं मतपत्रों को नष्ट करने के लिए मतपेटी में पानी तक भर दिया। मतदान के दौरान मचे उत्पात की खबर मिलते ही मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स और अधिकारी पहुंच गए। इस बीच पुलिस की मतदान केंद्र पर महिलाओं से भी झड़प हो गई।

मुरैना में फर्जी मतदान

मुरैना के जालाेनी गांव में फर्जी मतदान करने आए युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। ये आरोपित राजस्थान से चुनाव को प्रभावित करने के लिए आए थे। इसके अलावा अंबाह के थरा पंचायत में भी मतदान को प्रभावित करने आए एक युवक को हिरासत में लिया गया है। 

सरपंच प्रत्याशी के पति ने कीटनाशक पीकर की आत्महत्या

 मुरैना के अंबाह जनपद की रूपहटी ग्राम पंचायत का मामला है। महिला सरपंच प्रत्याशी गुड्डी माहाैर के पति हाेतम सिंह माहाैर कीटनाशक पीकर खुदकुशी कर ली। बताया जाता है कि पंचायत के अन्य दबंग प्रत्याशियों के पतियों ने पत्नी की दावेदारी को खत्म करने और चुनाव में बैठने के लिए उस पर दवाब बनाया था। इस वजह से सरपंच प्रत्याशी के पति ने कीटनाशक पी लिया और उसकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।