मध्य प्रदेश पुलिस कैडर में अब आईपीएस के 319 पद होंगे। भारत सरकार ने मध्य प्रदेश कैडर के आईपीएस अफसरों के पद के आधार पर नया नोटिफिकेशन जारी किया है। इसमें एसपीएस से आईपीएस बनने वाले पदों में 5 पद बढ़ाए गए हैं और कुल बढ़े पदों की संख्या 14 है। पुलिस कमिश्नर सिस्टम को मंजूर कर अपर पुलिस आयुक्त, पुलिस उपायुक्त समेत अन्य पद स्वीकृत किये गए हैं। अपर पुलिस महानिदेशक के पद 16 तय कर दिए गए हैं।
share