कांग्रेस ने राज्य निर्वाचन आयोग से सहायक आबकारी आयुक्त छिंदवाड़ा माधो सिंह भयड़िया के विरुद्ध शिकायत की है। उनके द्वारा निर्वाचन व्यय में देशी-विदेशी मदिरा के खर्च को शामिल किए जाने का आदेश जारी करने पर आपत्ति जताई गई है। शिकायत में कांग्रेस ने कहा है कि ऐसा करके अफसर और सरकार चुनाव में शराब को बढ़ावा दे रहे हैं जबकि यह पूरी तरह से प्रतिबंधित है। कांग्रेस ने कहा है किसी भी प्रत्याशी द्वारा मतदाता को शराब नहीं पिलाई जा सकती और इससे संबंधित किसी तरह का प्रलोभन भी नहीं दिया जा सकता किंतु छिंदवाड़ा के सहायक आबकारी आयुक्त ने आचार संहिता का उल्लंघन किया है और निर्वाचन को प्रभावित करने की कोशिश की है। इसलिए इस आदेश को वापस लिया जाए और ऐसे अफसर को हटाया जाए। एक अन्य शिकायत में कांग्रेस ने सीएम निवास में निर्विरोध निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को बुलाकर भोज देने और कार्यक्रम करने पर आपत्ति की है और कहा है कि आचार संहिता प्रभावशील रहने के दौरान इस तरह का काम करना आचार संहिता उल्लंघन के दायरे में आता है। इसलिए इसका खर्च मुख्यमंत्री से शासकीय खजाने में जमा कराया जाए। share