भोपाल
पहले चरण के पंचायत चुनाव के मतदान दल रवाना होने के बाद सतना जिले के करौंदी कला पंचायत में मतपत्र गलत छपने का मामला सामने आया है। इस मामले में यह बात सामने आई है कि सरपंच पद के जिस प्रत्याशी को चुनाव चिन्ह के रूप में घण्टी मिली थी, मतपत्र में उसके नाम के फल की टोकरी छप गया और जिसे फल की टोकरी का चिन्ह मिला था उसके नाम के सामने घण्टी चिन्ह छप गया है। इसकी जानकारी के बाद प्रेक्षक भी करौंदी कला पहुंचे और जांच के बाद माना कि मतपत्र गलत छपा है।
share