पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव के लिए आचार संहिता लागू होने के बाद कांग्रेस ने राज्य निर्वाचन आयोग से 3 साल से अधिक समय से जमे अफसरों को हटाने की मांग की है। इसके साथ ही पन्ना जिले में सामूहिक विवाह सम्मेलन के आयोजन के जरिए आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत भी की गई है और पवई विधायक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की गई है।
कांग्रेस द्वारा की गई शिकायत में कहा गया है कि पन्ना जिले के पवई में 1 जून को सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें पवई विधायक प्रहलाद लोधी मौजूद थे। कांग्रेस ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए राज्य निर्वाचन आयोग से कार्यवाही की मांग की है।
एक अन्य शिकायत में कांग्रेस ने निर्वाचन कार्य से जुड़े अधिकारियों के तबादले 3 साल से अधिक समय होने के बाद भी न किये जाने पर आपत्ति की है और आयोग से कहा है कि इन अधिकारियों कर्मचारियों के स्थानांतरण किए जाएं ताकि चुनाव प्रभावित न हो सके। शिकायत में कहा गया है कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के बाद भी नाम मात्र के तबादले किए हैं जिससे चुनाव प्रभावित होने की आशंका है।
एक अन्य शिकायत में कांग्रेस ने निर्वाचन कार्य से जुड़े अधिकारियों के तबादले 3 साल से अधिक समय होने के बाद भी न किये जाने पर आपत्ति की है और आयोग से कहा है कि इन अधिकारियों कर्मचारियों के स्थानांतरण किए जाएं ताकि चुनाव प्रभावित न हो सके। शिकायत में कहा गया है कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के बाद भी नाम मात्र के तबादले किए हैं जिससे चुनाव प्रभावित होने की आशंका है।
share