भोपाल
उत्तराखंड के उत्तरकाशी ज़िले में डामटा के पास एक यात्री बस खाई में गिर गयी है। बस में पन्ना ज़िले के 28 यात्री थे। इसमें से 26 की मौत हो जाने की सूचना है। हादसे के बाद बचाव कार्य में उत्तराखंड पुलिस, होमगार्ड, SDERF और कलेक्टर SP उत्तरकाशी जुटे हैं। ACS गृह उत्तराखंड राधा रतुलि, कलेक्टर उत्तरकाशी अभिषेक रोहिल्ला और SP उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी से लगातार सम्पर्क में है और बचाव कार्य और घायलों के इलाज के लिए समन्वय किया जा रहा है।
उत्तराखंड में हुई बस दुर्घटना का संज्ञान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लिया है। वे खुद वहाँ के लिए रवाना हुए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुखद घटना पर दुख व्यक्त किया है। चौहान ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर चर्चा कर घायलों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने और उनके समुचित इलाज की व्यवस्था के लिए कहा है ।
यमुनोत्री हाईवे पर खाई में गिरी बस में 32 लोग सवार बताए जा रहे हैं जिसमें से 26 लोगों की मौत की खबर है। उत्तरकाशी के डीएम मयूर दीक्षित ने बताया- सभी श्रद्धालु मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं।
सीएम, मंत्री अफ़सरों के साथ देहरादून रवाना
सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि मृतकों के परिवार को 5 लाख रुपए और घायलों के परिजनों को 50,000 रुपए दिए जाएंगे। मैंने फैसला किया है कि मैं खुद रात को ही देहरादून रवाना हो रहा हूं। मेरे साथ मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह, DGP, होम सेक्रेट्ररी और मेरे OSD सभी उच्च स्तरीय लोगों की टीम यहां से मेरे साथ जाएगी।
इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उत्तराखंड के उत्तरकाशी में तीर्थयात्रियों की बस दुर्घटना से संबंधित राहत अभियान का जायजा लेने देहरादून के लिए रवाना हुए। उधर उत्तरकाशी बस दुर्घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने उत्तराखंड में हुई बस दुर्घटना में मृतकों के परिवारों के लिए 2-2 लाख रुपए और घायलों के लिए 50,000 रुपए की अनुग्रह राशि की घोषणा की।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो सांसद वीडी शर्मा उत्तराखंड कल उत्तराखंड जायेंगे। शर्मा सुबह भोपाल पहुंचकर नियमित फ्लाइट से दिल्ली रवाना होंगे। वहां से.दिल्ली से उत्तराखंड पहुंचेंगे।
share
