प्रदेश के 11 नगर निगम में महापौर और पार्षद पद के प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला रविवार को कुछ ही घण्टों में होने वाला है। इस बीच राज्य निर्वाचन आयोग ने मतगणना स्थल पर मोबाइल को लेकर एक और नया निर्देश जारी किया है। इसमें कहा गया है कि मतगणना स्थल का नोडल अधिकारी आईटी मोबाइल रख सकेगा। इसको लेकर आयोग ने अलग से निर्देश जारी किए हैं। गौरतलब है कि प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के मतगणना स्थल पर मोबाइल पर प्रतिबंध के मामले में आयोग ने पहले यह कहा था कि मोबाइल, कैमरे नहीं ले जा सकेंगे लेकिन बाद में मोबाइल, कैमरा और वीडियो कैमरा मीडिया सेंटर तक ले जाने की अनुमति प्रदान कर दी गई थी।आयोग द्वारा जारी एक अन्य निर्देश में कहा गया है कि कई जिलों में एक से अधिक निकायों में मतगणना रविवार को होने वाली है और ऐसी स्थिति में जिले भर के लिए एक ही प्रेक्षक नियुक्त किए जाने के चलते प्रेक्षक का सभी निकायों में एक साथ मौजूद रहना संभव नहीं है। इसलिए प्रेक्षक जिले के सबसे बड़े निकाय में मतगणना स्थल पर मौजूद रहेंगे और वहां से अन्य निकायों की मतगणना की रिपोर्टिंग उन्हें की जाएगी। आयोग ने कहा है कि रिटर्निंग अफसर मतगणना परिणाम घोषित होने के बाद इसकी जानकारी उन्हें ईमेल और ई ट्रांसमिशन के जरिए प्रदान करेंगे। share