भोपाल
प्रदेश में 11 नगर निगम, 36 नगर पालिका और 86 नगर परिषद के लिए हुए पहले राउंड के चुनाव के परिणाम रविवार को चौंकाने वाले रहे। कई निकायों में सत्तारूढ़ बीजेपी को तगड़ा झटका भी लगा है। वहीं कांग्रेस के साथ आम आदमी पार्टी और एआईएमआईएम ने भी निकाय चुनाव में अपना खाता खोला है। ईवीएम के जरिये हुई वोटिंग के बाद आए नतीजों को लेकर पूरे प्रदेश के नेताओं, अफसरों की निगाहें मतगणना परिणामों पर टिकी रहीं।
उमरिया नगरपालिका में कांग्रेस के खाते में 14, बीजेपी को 9 और एक वार्ड निर्दलीय को मिलने के रुझान सामने आए हैं। मंदसौर नगरपालिका में 40 वार्डों में 29 पर बीजेपी और 8 में कांग्रेस व 3 वार्ड में निर्दलीय के जीतने की सूचना है। भिंड जिले की लहार नगरपालिका में 13 में कांग्रेस और 2 में निर्दलीय चुनाव जीत रहे हैं। राजगढ़ में 12 में बीजेपी, दो में कांग्रेस, ब्यावरा में बीजेपी दस, कांग्रेस सात, खुजनेर में बीजेपी 12, कांग्रेस एक और सुठालिया में बीजेपी छह, कांग्रेस छह वार्डो में जीत की ओर है। अमरकंटक नगर परिषद में बीजेपी के 8, कांग्रेस के सात पार्षद प्रत्याशी जीत की ओर हैं। खातेगांव में बीजेपी के 9 और कांग्रेस के 3 पार्षद जीतने वाले हैं। मुरैना जिले की अम्बाह में 18 वार्ड में 9 में भाजपा, 5 में कांग्रेस और चार निर्दलीय जीते हैं। पोरसा में 15 वार्ड में बीजेपी और कांग्रेस ने 5-5 पार्षद जीते हैं। यहां चार निर्दलीय जीतने में सफल रहे हैं। विदिशा नगरपालिका में 27 वार्डों में बीजेपी और 6-6 में कांग्रेस व निर्दलीय जीते हैं। हनुमना नगर परिषद में कांग्रेस के 8 और बीजेपी के 2 वार्डों में पार्षद प्रत्याशी बढ़त बनाए हैं।
आम आदमी पार्टी और एआईएमआईएम के भी पार्षद जीते
इस चुनाव में आम आदमी पार्टी और एआईएमआईएम ने भी नगरीय निकायों में वार्ड स्तर पर एंट्री मारी है। ओवैसी की पार्टी ने वार्ड 14 खंडवा नगर निगम में जीत हासिल की है। यहाँ से शकीरा ने कांग्रेस की नूरजहां को हराया है। उधर ओरछा नगर परिषद में वार्ड 3 से गीता कुशवाहा ने आम आदमी पार्टी से जीत हासिल की है। इस तरह इन दोनों ही दलों एमपी में निकाय चुनाव में अपनी उपस्थिति का एहसास कराया है। आम आदमी पार्टी के कई उम्मीदवार सिंगरौली नगर निगम के वार्ड चुनाव में आगे चल रहे हैं।