भोपाल
नगरीय निकाय चुनाव में कई स्थानों पर रोचक परिणाम सामने आए हैं। दो स्थानों पर रिजल्ट टाई रहा वहीं एक अन्य प्रत्याशी की हार्ट अटैक से मौत हो गई। वे मात्र 14 मतों से हारे।
सतना नगर निगम में वार्ड 15 से मुरानी सोनी नाम का प्रत्याशी सिर्फ एक वोट से जीता है। उधर इंदौर जिले के महू विधानसभा क्षेत्र के महूगांव नगर परिषद में वार्ड 8 के भाजपा प्रत्याशी और निर्दलीय प्रत्याशी को एक बराबर वोट 366-366 प्राप्त हुए। इसके बाद एसडीएम ने दोनों प्रत्याशियों के नाम की पर्ची मटके में डाली और इसके बाद जो नाम निकला वह निर्दलीय प्रत्याशी विक्रम सिंह जैस का था। इसके आधार पर उसे 367 वोट हासिल कर एक वोट जीता घोषित किया गया। यहां 15 में से 10 वार्डों में बीजेपी, तीन में कांग्रेस और दो में निर्दलीय जीते हैं। उधर सतना नगर निगम के पूर्व स्पीकर अनिल जैसवाल चुनाव हार गए हैं। इनके द्वारा महापौर के टिकट के लिए भी दावेदारी की गई थी और बाद में पार्टी ने उन्हें पार्षद का टिकट दिया था। इसी तरह रीवा जिले के मऊगंज नगर परिषद में वार्ड 10 में दो प्रत्याशियों को बराबर मत मिले, इसके बाद लाटरी सिस्टम में बीजेपी का प्रत्याशी बतलुनिशा जीत गया।
हनुमना में कांग्रेस प्रत्याशी की हार के बाद हार्ट अटैक से मौत
रीवा जिले के हनुमना में पार्षदी का चुनाव हारने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी की हार्टअटैक से मौत हो गई। वार्ड क्रमांक 9 से कांग्रेस की टिकट पर हरिनारायण गुप्ता चुनाव मैदान में थे। यहाँ निर्दलीय प्रत्याशी अखिलेश गुप्ता ने 14 मतों से कांग्रेस को पराजित किया। हरिनारायण कांग्रेस पार्टी के हनुमना मंडलम अध्यक्ष थे। वे 14 मतों से चुनाव हारे थे।
नरोत्तम के गृह क्षेत्र में सभी बीजेपी पार्षद जीते, वारा सिवनी में निर्दलीयों का कब्जा
चुनावी नतीजे में दतिया जिले के बड़ौनी नगर परिषद में गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा के गृह क्षेत्र में बीजेपी का कब्जा रहा है। यहां सभी 15 वार्डों में बीजेपी के प्रत्याशी चुनाव जीते हैं। उधर बालाघाट जिले के वारा सिवनी नगर पंचायत में कांग्रेस और भाजपा दोनों को झटका लगा है। यहां 15 वार्डों में से दस में निर्दलीय जीते हैं। ये सभी प्रत्याशी यहां से निर्दलीय विधायक प्रदीप जायसवाल के समर्थक बताए जा रहे हैं।