News Update :

केजरीवाल की पार्टी आप का धमाका, सिंगरौली मेयर आप के कब्जे में, सतना, सागर, बुरहानपुर BJP को

भोपाल

नगर निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी ने एमपी में बड़ा धमाका किया है। सिंगरौली नगर निगम से आप उम्मीदवार रानी अग्रवाल ने 9352 वोट से जीत दर्ज की। उन्होंने बीजेपी के चंद्रप्रकाश विश्वकर्मा हराया। कांग्रेस के अरविंद चंदेल तीसरे नंबर पर रहे। यहां नगर निगम के 45 पार्षद के परिणाम घोषित किए जा चुके हैं, इसमें से 5 पार्षद भी आम आदमी पार्टी से निर्वाचित हुए हैं जबकि 7 वार्ड में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी निकटतम प्रतिद्वंद्वी रहे हैं।

 सतना में योगेश ताम्रकार बीजेपी से जीते हैं। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी व विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा को 24916 मतों से हराया है। इंदौर और उज्जैन में कांग्रेस ने अपने विधायकों को मेयर चुनाव में उतारा है। ये भी हार गए हैं। उधर सागर नगर निगम महापौर के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी संगीता सुशील तिवारी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस की उम्मीदवार निधि सुनील जैन को 12665 वोट से हराया। आज नगर निगम मेयर चुनाव का पहला परिणाम बुरहानपुर से आया जहां बीजेपी की माधुरी पटेल ने 542 मतों से जीत दर्ज की। खंडवा में बीजेपी की अमृता यादव कांग्रेस की आशा से 19 हजार से अधिक वोट से जीत गई हैं। उज्जैन में भी बीजेपी मेयर चुनाव जीती है। भोपाल में भाजपा की महापौर प्रत्याशी मालती राय 43000 वोट से आगे हैं। इंदौर में भाजपा प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव 1 लाख की निर्णायक लीड बनाए हुए हैं। जबलपुर में कांग्रेस प्रत्याशी जगत बहादुर 40,000 की लीड लिए हुए हैं। ग्वालियर में कांग्रेस प्रत्याशी शोभा सिकरवार दूसरे राउंड में 10992 वोट से आगे हैं। उज्जैन में कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार पहले राउंड में आगे रहे, लेकिन दूसरे राउंड से बीजेपी प्रत्याशी मुकेश टटवाल ने बढ़त बना ली। वे 3736 वोटों से आगे चल रहे हैं।।छिंदवाड़ा में कांग्रेस प्रत्याशी अहाके 459 वोट से आगे चल रहे हैं। प्रदेश की 11 नगर निगम में मेयर और पार्षदों के लिए काउंटिंग सुबह 9 बजे से जारी है। 11 निगमों में शहरों की सरकार चुनने के लिए 6 जुलाई को वोट डाले गए थे।


share

0 comments

Leave a Reply

Copyright 2015 MP Breaking News All rights reserved