News Update :

नगर निकाय चुनाव में बदलना पड़ीं 114 BU, मतदान दल वापसी के बाद आ रहा मत प्रतिशत में अंतर

भोपाल

नगरीय निकाय आम निर्वाचन-2022 के प्रथम चरण में शाम 8 बजे तक प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी 133 नगरीय निकायों में शांति पूर्ण मतदान संपन्न हुआ। कुल 61 प्रतिशत अनुमानित मतदान हुआ। इनमें 59.10 प्रतिशत महिला, 63.20 प्रतिशत पुरूष और 34.60 प्रतिशत अन्य मतदाता हैं। प्रथम चरण में 44 जिलों में 11 नगर निगम, 36 नगरपालिका परिषद और 86 नगर परिषदों में मतदान हुआ। आज हुए मतदान में सुबह 9 बजे तक 11 प्रतिशत, सुबह 11 बजे तक 26 प्रतिशत, दोपहर एक बजे तक 42 प्रतिशत, दोपहर 3 बजे तक 52 प्रतिशत और शाम 5 बजे तक 61 प्रतिशत मतदान हुआ।

मतदान के दौरान बदली गयी 61 कंट्रोल और 114 बैलेट यूनिट

वास्तविक मतदान के दौरान 61 कंट्रोल यूनिट और 114 बैलेट यूनिट बदली गयी हैं। मॉकपोल के दौरान 62 सीयू और 123 बीयू बदली गयी। मतदान के लिए रिजर्व सहित कुल 20 हजार 456 कंट्रोल यूनिट (सीयू) और 34 हजार 983 बैलेट यूनिट (बीयू) का उपयोग किया गया।

मतदान के दौरान मुख्य रूप से ग्वालियर जिले में 5 सीयू, 11 बीयू, सागर में 5 सीयू, 8 बीयू, सतना में 4 सीयू, 6 बीयू, जबलपुर में 9 सीयू, 18 बीयू, छिंदवाड़ा में 4 सीयू, 8 बीयू, भोपाल में 4 सीयू, 9 बीयू, इंदौर में 6 सीयू, 26, बीयू, और उज्जैन जिले में 2 सीयू, और 2 बीयू बदली गयी हैं।

share

0 comments

Leave a Reply

Copyright 2015 MP Breaking News All rights reserved