राज्य सरकार ने राज्य प्रशासनिक सेवा के आधा दर्जन अफसरों के तबादले किए हैं जिन अफसरों की नवीन पदस्थापना की गई है उसमें संयुक्त कलेक्टर शैली कनाश, सपना सोलंकी, काशीराम बडोले, विनोद भार्गव के नाम शामिल हैं। इसके अलावा मधुबाला नाहर को एक अगस्त से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति दी गई है।
share