भोपाल
प्रदेश में जनपद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के लिए कराए गए पहले चरण के चुनाव में उज्जैन, सागर, बड़वानी जिलों में नेताओं के समर्थकों और अधिकारियों के बीच विवाद की स्थिति बनी। सेंधवा में पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ीं। भाजपा का दावा है कि प्रदेश में पहले चरण में जनपद अध्यक्ष के चुनाव में 121 पर भाजपा समर्थित, 43 पर कांग्रेस, 4 पर निर्दलीय और 2 पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी समर्थित अध्यक्ष बने हैं वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने 89 जनपदों में कांग्रेस समर्थित अध्यक्ष बनने की बात कही है।
सेंधवा और रहली में लाठियां भांजीं
उधर, बड़वानी के सेंधवा में कांग्रेस और भाजपा समर्थकों के बीच इस कदर गदर मची कि पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। सागर के रहली में भी हंगामे के बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। सेंधवा में जनपद अध्यक्ष चुनाव के दौरान कांग्रेस और बीजेपी समर्थकों के बीच झड़प हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि पुलिस को लाठी भांजनी पड़ी। दरअसल, जनपद सदस्य को काउंटिंग स्थल पर ले जाना था, लेकिन उनके समर्थक भी अंदर जाने की जिद करने लगे। जिसके बाद विवाद की स्थिति निर्मित हो गई।
सागर जिले की रहली जनपद पंचायत में अध्यक्ष पद के दावेदार का नामांकन रिजेक्ट होने से गुस्साए समर्थकों ने हंगामा कर दिया। यहां अध्यक्ष पद के लिए रश्मि सुरेश कपस्या और रचना मिंटू चौरा ने नामांकन जमा किए थे, लेकिन रचना मिंटू चौरा के पास समर्थक नहीं होने की वजह से उनका फॉर्म रिजेक्ट हो गया। इसके बाद रश्मि सुरेश कपस्या का फार्म विधि मान्य हुआ। एकमात्र दावेदार होने की वजह से रश्मि सुरेश कपस्या को रहली जनपद पंचायत का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। इसके बाद कुछ लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। इस पर पुलिस और प्रशासन ने उपद्रव कर रहे लोगों को चेतावनी दी। जब भीड़ नहीं मानी तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ा। इस दौरान भगदड़ की स्थिति बनी।
जेल में बंद हत्या का आरोपी बना जनपद अध्यक्ष
दमोह जेल में बंद हत्या के आरोपी जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटेल के बेटे इंद्रपाल पटेल हटा जनपद अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। उनके पक्ष में 11 वोट पड़े। दतिया में वार्ड नंबर - 3 नयाखेड़ा से नवनिर्वाचित सदस्य गिरवर लोधी (53 साल) की डबरा में हार्ट अटैक से मौत हो गई। प्रदेश की 170 जनपद पंचायतों के अध्यक्षों का चुनाव हुआ। चुनाव के बीच दतिया जनपद पंचायत से नवनिर्वाचित सदस्य गिरवर लोधी (53 साल) की डबरा में हार्ट अटैक से मौत हो गई। आगर-मालवा में कांग्रेस और भाजपा के वोट बराबर होने पर एक बच्चे ने पर्ची निकालकर अध्यक्ष का चुनाव हुआ।