News Update :

उज्जैन में BJP समर्थित जनपद अध्यक्ष प्रत्याशी हारा तो मंत्री मोहन यादव बोले, आग लग जायेगी, धरना दिया

भोपाल
 बुधवार काे जनपद पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्षों के पहले चरण की चुनावी प्रक्रिया पूरी हुई। इस दौरान कई जगहों पर जमकर बवाल हुआ। उज्जैन में अध्यक्ष पद पर कांग्रेस का कब्जा होने के बाद गुस्साए भाजपाइयों ने जनपद में घुसकर तोड़फोड़ की। उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने एडीएम को खरी-खोटी सुनाते हुए आग लग जाने तक की धमकी दे डाली। मंत्री धरने पर भी बैठ गए। 
 बुधवार को हुए उज्जैन जनपद पंचायत अध्यक्ष- उपाध्यक्ष के चुनाव में जमकर हंगामा हुआ। भाजपा समर्थित निर्वाचित सदस्यों ने वोट न डालने देने का आरोप प्रशासन पर लगाया। उन्होंने एसडीएम से यहाँ तक कहा कि स्थिति बिगड़ जाएगी और आग लग जाएगी। जब बात नहीं बनी तो प्रशासन के विरोध में उच्च शिक्षा मंत्री डा. मोहन यादव को साथ लेकर धरने पर बैठ गए। मंत्री ने मीडिया से कहा कि निर्वाचित सदस्यों को वोट न डालने देना लोकतंत्र की हत्या है। वो जंगलराज बर्दाश्त नहीं करेंगे। हार के बाद नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं ने जनपद कार्यालय के बाहर लगे बेरिकेड्स तोड़ दिए और तोड़फोड़ कर दी। इस बीच मंत्री मोहन यादव ने एडीएम को बीजेपी की हार पर खरी खोटी सुनाई। उन्होंने एडीएम संतोष टैगोर और एसडीएम जगदीश मेहरा के खिलाफ नारेबाजी की। इस बीच पिपलोदा द्वारकाधीश के देवेंद्रसिंह पवार को निर्वाचित घोषित कर दिया। कांग्रेस के विधायक महेश परमार ने मीडिया से कहा कि कांग्रेस का बोर्ड बना है। कांग्रेस समर्थित 12, भाजपा समर्थित 9 सदस्यों ने मतदान किया। चार सदस्य नहीं आए।
share

0 comments

Leave a Reply

Copyright 2015 MP Breaking News All rights reserved