News Update :

मतपर्ची नहीं बंटने और मतदान केंद्र बदलने के जिम्मेदार BLO पर एक्शन हो, BJP ने निर्वाचन आयोग से कम्प्लेन

भोपाल

प्रदेश में पहले चरण के लिए हुए कम मतदान से भाजपा नाराज है। इसको लेकर अब पार्टी ने राज्य निर्वाचन आयुक्त से शिकायत भी की है। शिकायत में कहा गया है कि आयोग ने वोटिंग को लेकर तैयारियां बेहतर नहीं कराई जिसके चलते मतदाताओं को वोट डालने के लिए भटकना पड़ा। इतना ही नहीं वोटर लिस्ट में नाम काटे जाने से भी मतदाताओं को वोट डालने का मौका नहीं मिला। इसमें आयोग से मांग की गई कि जिन बीएलओ ने मतदाता पर्ची नहीं बांटी और उसके कारण लोगों को परेशानी हुई, साथ ही एक परिवार के सदस्यों के मतदान केंद्र अलग अलग निकले, ऐसे बीएलओ के खिलाफ कार्रवाई के लिए आयोग कलेक्टरों को निर्देश जारी करे। 

भाजपा का एक प्रतिनिधि मंडल गुरुवार को राज्य निर्वाचन आयुक्त कार्यालय पहुंचा। इस प्रतिनिधि मंडल ने 6 जुलाई को हुई वोटिंग में प्रदेश भर के मतदाताओं से मिली शिकायत का जिक्र कर इस मामले में जिम्मेदारी तय करने का आग्रह किया। मौसम खुला होने के बाद भी शहरों में नगर सरकार के लिए हुई कम वोटिंग से भाजपा ने कल ही आपत्ति की थी और राज्य निर्वाचन आयोग की व्यवस्थाओं का आड़े हाथ लिया था। कल कम मतदान की स्थिति को देखते हुए भाजपा ने कुछ नगरों में वोटिंग टाइम बढ़ाने की भी मांग की थी जिसे आयोग ने नामंजूर कर दिया था। इसके अलावा भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने ट्वीट के जरिये भी नाराजगी जताते हुए कहा था कि नगरीय निकाय चुनाव के प्रथम चरण में भारी संख्या में लोगों को मतदाता पर्चियां नहीं मिली और एक परिवार के वोट कई मतदान केंद्रों पर विभाजित कर दिए गए। इस कारण कई लोग वोट ही नहीं डाल पाए। चुनाव आयोग बताए, इसके लिए जिम्मेदार कौन हैं?

राज्य निर्वाचन आयुक्त के नाम ज्ञापन प्रदेश महामंत्री भगवान दास सबनानी की ओर से तैयार किया गया। आयुक्त बीपी सिंह को ज्ञापन सौंपने वालों में प्रदेश मंत्री भाजपा राहुल कोठारी, प्रदेश प्रवक्ता हितेश वाजपेयी, पूर्व सांसद आलोक संजर, स्थानीय निकाय प्रबंध समिति के सदस्य एसएस उप्पल,  प्रदेश सह संयोजक विधि प्रकोष्ठ अशोक विश्वकर्मा, सुरजीत सिंह चौहान मौजूद रहे।

share

0 comments

Leave a Reply

Copyright 2015 MP Breaking News All rights reserved