News Update :

विन्ध्य के लोगों को झीलों की नगरी उदयपुर के लिए मिलेगी नई ट्रेन

भोपाल
 रीवा से झीलों की नगरी उदयपुर को जोड़ने के लिए रेल प्रशासन द्वारा रविवार 31 जुलाई से नई ट्रेन चलाई जाएगी जिसमें 24 कोच होंगे। इस ट्रेन के चलने से जबलपुर मंडल के यात्रियों को राजस्थान जाने के लिए अब एक और ट्रेन की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी, इस ट्रेन के चलने से विंध्य और महाकौशल क्षेत्र के यात्रियों को उदयपुर जाने के लिए अब सीधी ट्रेन उपलब्ध हो सकेगी।
 इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विश्वरंजन ने बताया कि मंडल के रीवा स्टेशन से रविवार 31 जुलाई को इनॉग्रल रन के तौर पर रीवा-उदयपुर ट्रेन का शुभारंभ दोपहर 15:30 बजे स्थानीय सांसद जनार्दन मिश्रा द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया जाएगा। यह ट्रेन सतना, कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर मार्ग से बीना, गुना होते हुए राजस्थान के उदयपुर में सुबह 10 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन सप्ताह में एक दिन रविवार को स्पेशल ट्रेन के रूप में प्रारंभ की जाएगी। उद्घाटन के उपरांत यह ट्रेन 7 अगस्त से रात 20:55 (रात 8 बजकर 55 मिनट) बजे रीवा से चलेगी होगी और दूसरे दिन उदयपुर पहुंचेगी। इस ट्रेन के चलने से विंध्य और महाकौशल क्षेत्र के यात्रियों को उदयपुर जाने के लिए अब सीधी ट्रेन उपलब्ध हो सकेगी।
share

0 comments

Leave a Reply

Copyright 2015 MP Breaking News All rights reserved