भोपाल
प्रदेश के कटनी में सरपंच की जीत पर समर्थकों द्वारा पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए। इसका वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले में पीएचक्यू भी गंभीर हो गया है। पुलिस हेडक्वार्टर की ओर से इस पूरे में मामले की जांच रिपोर्ट तलब की गई है। जांच के बाद जबलपुर रेंज के एडीजी अपनी रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय भेजेंगे। इधर, इस पूरी घटना पर कटनी पुलिस का कहना है कि हमें शिकायत मिली है कि सरपंच चुनाव में एक समूह द्वारा कथित तौर पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए थे और वीडियो को सोशल मीडिया पर डाल दिया गया था। हमने शिकायत को संज्ञान में लिया है, जांच जारी है।
भाजपा नेता सुरेन्द्र शर्मा ने भी ट्वीट कर मुख्यमंत्री और गृहमंत्री से इस घटना की शिकायत की है। शिकायत में कहा गया है कि कटनी में सरपंच की जीत के बाद उसके समर्थकों की ओर से पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए थे। वहीं इस पूरे घटना पर जीती हुई सरपंच के पति ने कहा है कि पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे नहीं लगाए गए हैं बल्कि वाजिद खान जिंदाबाद के नारे लगाए गए थे जिसे पाकिस्तान जिंदाबाद बताया जा रहा है।
यह है पूरी घटना
मध्य प्रदेश के कटनी में चाका ग्राम पंचायत में चुनाव हुए थे और उसकी मतगणना चल रही थी। मतगणना में प्रत्याशी रहीसा वाजिद खान विजयी घोषित की गई। उसके बाद उनके समर्थक जश्न मनाने लगे और नारेबाजी करने लगे। नारेबाजी के दौरान ही आरोप लग रहा है कि पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगाए गए और सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है।