News Update :

TI को लुटेरों ने मारा चाकू, मंदसौर की घटना, 8 लोगों को पुलिस ने लिया हिरासत में

 भोपाल 

मंदसौर कोतवाली के टीआई अमित सोनी को देर रात लुटेरो ने पेट में चाकू मार दिया। उन्हें गंभीर अवस्था में इंदौर रेफर किया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही उज्जैन आईजी संतोष कुमार सिंह मंदसौर पहुंच गए हैं। घटना में शामिल आठ आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।  

पुलिस ने बताया कि करीब पांच दिन पहले मंदसौर में दो लाख रुपये की लूट की एक वारदात हुई थी। सीसीटीवी फुटेज के आधार आरोपियों की पहचान भी की गई थी। इसके बाद रात में एसपी को सूचना मिली कि जिले के गरोठ थाना क्षेत्र में लूट के आरोपी छुपे हुए हैं। सूचना पर मंदसौर कोतवाली के टीआई अमित सोनी को बल के साथ रवाना किया गया। वहीं गरोठ के टीआई की भी टीम वहां भेजी गई। टीआई अमित सोनी ने लूट के मुख्य आरोपी को दबोच लिया था, उसी वक्त उसके एक साथी ने पीछे से आकर सोनी के पेट में चाकू घोंप दिया। इस हमले के बाद आरोपी यहां से भाग गए। आनन फानन में पुलिस ने एम्बुलेंस बुलाई और सोनी को मंदसौर के सिद्धि विनायक अस्पताल पहुंचाया। यहां पर डॉक्टरों ने उनके पेट में फंसा चाकू निकाला। कुछ देर बाद सोनी को डॉक्टरों की सलाह पर इंदौर रेफर कर दिया गया।   

आईजी ने बताया कि इस मामले में अब तक 8 लोगों को हिरासत में लिया गया है। वहीं बाकी के आरोपियों की तलाश में गांधी सागर डेम और उसके आसपास के जंगलों में सर्चिंग की जा रही है। 

चलेगा बुलडोजर 

पुलिस के अनुसार बदमाशों के संरक्षण देने वाले लोगों को भी चिन्हित कर लिया गया है। आरोपियों को संरक्षण देने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई की जा रही है। आरोपियों के अवैध मकान पर बुलडोजर चलाया जाएगा। 


एक मिनट से भी कम समय में लूट की वारदात

टीआई पर हमला करने वाले बदमाशों ने 51 सेकेंड में दलोदा में आयरन व्यापारी को पिस्टल दिखाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। इस वारदात के बाद से ही पुलिस आरोपियों का पीछा कर रही थी।

share

0 comments

Leave a Reply

Copyright 2015 MP Breaking News All rights reserved