भोपाल
नगर निगम के महापौर और पार्षद पद के चुनाव में पहले चरण की मतगणना के पहले सत्ता पक्ष द्वारा किसी भी तरह की गड़बड़ी की आशंका को लेकर कांग्रेस सतर्कता बरत रही है। कांग्रेस ने इसके लिए सभी 16 नगर निगम के लिए वकीलों के पैनल का ऐलान कर इसकी सूचना शहर कांग्रेस अध्यक्षों को भेज दी है। उधर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ मतगणना के दिन भोपाल में बनाए गए विशेष चुनाव कंट्रोल रूम में बैठकर पूरे प्रदेश की मतगणना पर नजर रखेंगे।
इसके साथ ही प्रदेश के प्रमुख नेताओं के साथ मोबाइल पर संवाद के लिए भी मौजूद रहेंगे। मतगणना के दौरान किसी भी शहर में किसी तरह की गड़बड़ी होने की सूचना मिलने पर कमलनाथ अपनी वरिष्ठ अधिवक्ताओं की लीगल टीम के साथ विशेष हेलीकॉप्टर से तत्काल उस शहर में पहुंचेंगे। इसके लिए हेलीकॉप्टर भी विशेष रूप से तैयार रहेगा और पूरी लीगल टीम भी नियम कानून कायदे के दस्तावेजों के साथ तैयार रहेगी।गौरतलब है कि 17 जुलाई को होने वाली मतगणना के लिए कमलनाथ के द्वारा हर नगर के लिए एक पर्यवेक्षक की नियुक्ति की गई है जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी समेत कांग्रेस के पूर्व मंत्रियों, विधायकों को तैनात किया गया है। उसके बाद अब वकीलों के विशेष पैनल की व्यवस्था भी की गई है।
कमलनाथ ने किया ट्वीट
कमलनाथ ने शनिवार शाम को किये ट्वीट में कहा है कि प्रदेश में कल नगरीय निकाय के पहले चरण की मतगणना संपन्न होनी है। मैं कांग्रेस के सभी नगरीय निकाय प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं से आग्रह करता हूं कि वे पूरी मुस्तैदी से मतगणना पर नजर रखें। पार्टी ने नगर निगम चुनाव के लिए वरिष्ठ नेताओं को पहले ही अलग-अलग निगम की मतगणना की जिम्मेदारी सौंप दी है। मैं स्वयं भी मतगणना के परिणामों पर नजर रखूंगा।
यह हमारी जिम्मेदारी है कि मध्य प्रदेश की जनता ने लोकतंत्र के यज्ञ में अपने मत की जो आहुति डाली है, उसे पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता से गिना जा सके और मध्य प्रदेश की जनता अपने मन की नगर सरकार चुन सके।
share