News Update :

माँ काली डॉक्यूमेंट्री विवाद: डायरेक्टर लीना के विरुद्ध लुक आउट नोटिस प्रोसेस, ट्विटर को ट्वीट हटाने पत्र

भोपाल
क्राइम ब्रांच डीसीपी भोपाल ने ​​​​​​विवादित ​डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'काली' की डायरेक्टर लीना मणिमेकलाई के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इससे पहले साइबर क्राइम पुलिस ने ही 'काली' पर विवादित कंटेंट हटाने को लेकर ट्विटर को नोटिस जारी किया जिसमें फिल्म 'काली' की निर्देशिका लीना मणिमेकलाई द्वारा ट्विटर पर पोस्ट किए विवादित कंटेंट को हटाने के लिए कहा गया है।
विवादित डॉक्यूमेंट्री 'काली' के पोस्टर को लेकर फिल्म मेकर लीना मणिमेकलाई पर MP में 2 FIR दर्ज की गई हैं। BJP नेता दुर्गेश केशवानी ने गुरुवार को लीना के खिलाफ क्राइम ब्रांच भोपाल में मामला दर्ज कराया है। दूसरी शिकायत जबलपुर के पनागर विधायक सुशील तिवारी के बेटे हर्ष तिवारी ने दर्ज कराई है। बता दें, फिल्म मेकर लीना ने काली मां को सिगरेट पीते हुए दिखाया है।

गृहमंत्री ने कहा था- लुक आउट सर्कुलर जारी कराया जाएगा

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा था कि लीना मणिमेकलाई के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी कराया जाएगा। इसके लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखेंगे। उन्होंने कहा कि फिल्म मेकर लीना ने काली मां के पोस्टर के बाद अब जानबूझकर फिर से भगवान शिव-पार्वती पर विवादित पोस्ट किया है। विकृत मानसिकता के लोग ट्विटर पर विवादित पोस्ट कर धार्मिक भावनाओं को आहत करते हैं। नरोत्तम मिश्रा ने कहा था कि इसे रोकने के लिए मध्यप्रदेश सरकार ट्विटर को पत्र लिखेगी।

भोपाल के क्राइम ब्रांच थाने में पश्चिम बंगाल से TMC सांसद महुआ मोइत्रा पर हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने का केस दर्ज किया गया है। महुआ ने हिंदू देवी ‘काली माता’ पर विवादित बयान दिया था जिससे नाराज भोपाल के एक चाय वाले रामचंद्र ने उनकी शिकायत कर दी। रामचंद्र का कहना है कि इससे उनकी भावनाओं काे धक्का लगा है। उधर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी कहा कि हिंदू देवी-देवताओं का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
share

0 comments

Leave a Reply

Copyright 2015 MP Breaking News All rights reserved