News Update :

इंदौर में TI सुसाइड कांड में नया मोड़, गोली मारने के चश्मदीद महिला ASI के भाई की मौत

भोपाल
इंदौर में टीआई सुसाइड मामले में चश्मदीद और ASI रंजना खांडे के भाई कमलेश खांडे की गुरुवार रात मौत हो गई। उसे आग से झुलसने के बाद गंभीर हालत में इंदौर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कमलेश घटना का एकमात्र चश्मदीद था। वह धामनोद में झुलस गया था।
टीआई की सुसाइड घटना वाले दिन वो अपनी बहन और ASI रंजना खांडे के साथ मौजूद था। उस दिन टीआई ने रंजना खांडे पर गोली चलाकर खुद को गोली मार ली थी। इस घटना में टीआई हाकम सिंह की मौत हो गई थी, जबकि ASI रंजना खांडे घायल हो गई थी। उस दौरान पुलिस ने कमलेश को पूछताछ के बाद छोड़ दिया था। मंगलवार देर रात धामनोद के संजय नगर में कमलेश संदिग्ध हालात में आग से झुलस गया था। उसे गंभीर अवस्था में उसे इंदौर रेफर किया गया था।
share

0 comments

Leave a Reply

Copyright 2015 MP Breaking News All rights reserved